बेगूसराय (आससे)। दसवीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 32 परीक्षा केंद्र तो वही इंटर की परीक्षा के लिए 36 परीक्षा केंद्र जिले में बनाए गए हैं। बताते चलें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा 2022 के फरवरी माह में आयोजित होने वाली दसवीं बोर्ड एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र का प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
बताते चलें कि 2022 में दसवीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 51800 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे तो वही इंटर परीक्षा के लिए 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें उन 40000 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे 2021 के 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें 51308 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए तो वही 2022 की दसवीं बोर्ड परीक्षा में 492 परीक्षार्थी अधिक हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रत्येक वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है तो वही 2021 कि फरवरी माह में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 42573 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे तो वहीं 2022 में इंटर की परीक्षा में 39000 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जो कि बीते वर्ष की तुलना में 3573 परीक्षार्थी कम है।
जबकि 2020 में इंटर की परीक्षा में 48062 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जोकि धीरे-धीरे कर परीक्षार्थियों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। इसका एक वजह यह भी सामने आ रहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा लगाए गए लगाम की वजह से छात्रों की संख्या में गिरावट आई है। इसकी एक मुख्य वजह सामने आ रहा है कि छात्र-छात्राओं से आधार कार्ड लेना भी एक वजह बताया जा रहा है। ज्ञात हो कि उम्र को बदलकर परीक्षार्थी द्वारा दशमी और इंटर की परीक्षा में शामिल हो जाते थे। लेकिन आधार कार्ड के अनिवार्य हो जाने से वास्तविक छात्र-छात्राएं ही परीक्षा के फॉर्म भरते हैं और परीक्षा में शामिल हो पाते हैं।