Latest News करियर

बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं तो यहां है शानदार मौका, जानिए पद,


Bank of Maharashtra recruitment 2022: अगर आप में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने स्केल I, III, IV और V प्रोजेक्ट 2023-2024 के लिए ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बैंक कुल 551 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। आवेदन की प्रक्रिया आज, 06 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। वहीं इन पदों पर अभ्यर्थी 23 दिसंबर, 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

ये हैं अहम तारीखें

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ऑफिसर भर्ती पद पर नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 5 दिसंबर 2022

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ऑफिसर भर्ती आवेदन करने की तारीख- 6 दिसंबर 2022

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ऑफिसर भर्तीआवेदन करने की आखिरी तारीख- 23 दिसंबर 2022

ये होगी फीस 

आधिकारिक सूचना के अनुसार, ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये देने होंगे। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 118 रुपये है। इसके अलावा, इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा दोनों अलग- अलग है, इसलिए जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जरूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

चीफ मैनेजर, चीफ मैनेजर, मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (MIS), चीफ मैनेजर पब्लिक रिलेशन एंड Corporate कम्युनिकेशन, चीफ मैनेजर क्रेडिट, forex/ ट्रेजरी ऑफिसर।

Bank of Maharashtra recruitment 2022: How to apply: महाराष्ट्र बैंक ऑफिसर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

महाराष्ट्र बैंक ऑफिसर भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें। इसके बाद रिक्रूटमेंट प्रोसेस पर क्लिक करें फिर करेंट ओपनिंग पर आवेदन पत्र भरें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब फॉर्म सबमिट करें। इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।