Post Views:
803
हाईलाइट्स-
भदोही: पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर बड़ी कार्रवाई
कौलापुर स्थित 4.34 करोड़ की अचल संपत्ति कुर्क
धारा- 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रशासन ने की कार्रवाई
गैंगेस्टर के संयुक्त आरोपी विकास के माता-पिता के नाम थी रजिस्ट्री
अपने भाई के पुत्र व बहू के नाम कराई गई थी रजिस्ट्री
2 वर्षों से दुष्कर्म सहित कई मामलों में आगरा में निरुद्ध है विजय मिश्रा
हाल ही में आर्म्स एक्ट में ढ़ाई साल की हुई थी सजा
भदोही के ज्ञानपुर से 4 बार विधायक रहे हैं विजय मिश्र
खबर विस्तार से-
ज्ञानपुर (भदोही)। वाराणसी गायिका से दुष्कर्म सहित कई मामलों में दो वर्षों से आगरा जेल में निरुद्ध भदोही के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा द्वारा परिजनों के नाम भदोही के कौलापुर में मौजूद अचल संपत्ति को रविवार की शाम प्रशासन ने कुर्क किया है। कुर्क की गई संपत्ति की कीमत 4 करोड़ 34 लाख 40 हजार बताई गई है। धारा- 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रशासन ने यह बड़ी कार्रवाई की है। आरोप है कि अपराध द्वारा अर्जित धन से विजय मिश्रा ने गैंगेस्टर के संयुक्त आरोपी अपने नाती विकास के माता-पिता व अपने भाई के पुत्र व बहू के नाम रजिस्ट्री कराई थी। इससे पूर्व भी प्रशासन ने विजय मिश्रा व उसके रिश्तेदारों के नाम की करोङों की चल-अचल सम्पत्तियों पर शिकंजा कसते हुए जब्त और कुर्क किया था।
एक समय में पूर्वाचल के बड़े बाहुबलियों में गिने जाने वाले दबंग छवि के विधायक के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं। माफिया के तौर पर चिन्हित कर प्रशासन विजय मिश्र व उसके कुनबे पर शिकंजा कस रहा है। हाल ही में भदोही एसीजेएम कोर्ट ने आर्म्स एक्ट के एक पुराने मामले में विजय मिश्रा को ढ़ाई साल की सजा सुनाई थी। यह पहली बार है जब विजय मिश्रा को किसी अदालत ने सजा सुनाई।
विजय मिश्रा भदोही के ज्ञानपुर से 4 बार लगातार विधायक रहे चुके। उससे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख भी रहे। पत्नी रामलली भी भदोही जिला पंचायत की अध्यक्ष और मिर्जापुर – सोनभद्र सीट से एमएलसी रह चुकी हैं।
बता दें कि डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में संगठित होकर अपराध कारित करने वाले पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु भदोही पुलिस- प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कुख्यात गैंगलीडर अभियुक्त विजय मिश्र पुत्र स्व. रामदेव मिश्रा निवासी खपटिहा थाना हंडिया जनपद प्रयागराज हाल पता कौलापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही द्वारा आपराधिक तरीके से डरा धमका कर मौजा कौलापुर स्थित दो अचल संपत्ति क्रमश: रकबा 1.7370 हेक्टेयर भूमि अपने परिजनों के नाम रजिस्ट्री करा लिया गया। जिसका सर्किल रेट से मूल्यांकन 2 करोड़ 50 लाख रुपये है। उक्त सम्पत्ति अपने परिवारिक सदस्य पुष्पलता पत्नी प्रकाश चंद्र व प्रकाश चंद्र पुत्र रामजी निवासी खपटिया थाना हंडिया जनपद प्रयागराज के नाम क्रय किया गया है। पुष्पलता व प्रकाश चंद विजय मिश्रा के गैंग मुकदमा उपरोक्त से संबंधित गिरोह के शातिर सदस्य विकाश मिश्रा के माता.पिता हैं। मौजा कौलापुर स्थित कृष्णमोहन तिवारी की 7 बीघा 12 बिस्वा भूमि व 39 पेड़ आम के बाग को आपराधिक तरीके से डरा धमका कर अपने सगे भाई रामजी मिश्रा के पुत्र प्रकाशचन्द्र मिश्रा व बहू पुष्पलता के नाम रजिस्ट्री करा लिया गया। जिसका सर्किल रेट से मूल्यांकन 1 करोड़ 84 लाख 40 हजार रुपये है। पुष्पलता व प्रकाश चंद्र मिश्र विजय मिश्र गैंग के सदस्य विकास मिश्रा के माता.पिता हैं। दोनों अचल सम्पत्तियों की कुल कीमत 4 करोड़ 34 लाख 40 हजार रुपये है। उक्त अचल संपत्ति को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश अनुपालन में भदोही पुलिस द्वारा अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत बोर्ड व सीमांकन करते हुए नियमानुसार कुर्क किया गया। पूर्व में भी गैंग लीडर द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित करोड़ों रुपए की सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की गई है।