Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

भलस्वा लैंडफिल साइट पर आग लगने के लिए DPCC ने MCD पर लगाया 50 लाख का जुर्माना


नई दिल्ली, । Bhalswa Landfill Site- भलस्वा लैंडफिल साइट पर आग लगने के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वजह, इस लैंडफिल साइट पर 26 अप्रैल की आग को रोकने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाए गए। आग 10 दिनों से अधिक समय तक लगी रही, जिससे आसपास के इलाकों में पहले से ही मौजूद प्रदूषण और बढ़ गया।

डीपीसीसी ने अपने दौर में यहां कचरे की अपर्याप्त काम्पैक्टिंग देखी। वहां जगह जगह मीथेन गैस उत्पन्न होने की स्थिति बनी हुई थी जो लैंडफिल पर आग का कारण बनती है। डीपीसीसी ने यह भी देखा कि 70 एकड़ में फैली इस डंप साइट पर ढलान की स्थिरता पर्याप्त नहीं थी।

डीपीसीसी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि आग दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के सामने डंपसाइट के शीर्ष पर शाम करीब साढ़े पांच बजे नए कचरे में लगी। एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि आग से 300 वर्ग मीटर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। तेज हवाओं के कारण यह तेजी से फैल गया। आग की घटना का कारण मीथेन गैस, उच्च तापमान और शुष्क वायुमंडलीय परिस्थितियों की अधिकता थी।