वाराणसी

भारतमें चल रहा है विश्वका सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन-मोदी


काशीका सेवक होने के नाते चाहूंगा मेरे क्षेत्रवासियोंको लगे शत-प्रतिशत टीका
टीकाकरण अभियानपर प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियोंसे वीडियो कांफ्रेंसिंगके जरिये किया संवाद

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशीवासी सेवक होने के नाते हम चाहेंगे कि काशी के शत-प्रतिशत लोगों को शीघ्र से शीघ्र कोरोना वैक्सीन लगे। उन्होंने कहा कि वर्ष २०२१ की शुरुआत बहुत ही अच्छे शुभ संकेत से हुई है। कार्यसिद्धि का परिणाम है कि दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम भारत में चल रहा है। पहले चरण के बाद दूसरे चरण में शीघ्र ही ३० करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का अभियान चलाया जायेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश अपनी स्वयं की वैक्सीन बना रहा है। वह भी एक नहीं दो-दो मेड इन इंडिया। देश के कोने-कोने में वैक्सीन पहुंच रही है। इतना ही नहीं दूसरे देशों को भी भारत कोरोना की बैक्सीन मुहैया करा रहा है। प्रधानमंत्री शुक्रवार को कोविड-१९ टीकाकरण अभियान पर डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली संवाद कर रहे थे। उन्होंने डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से संवाद करते हुए कहा कि ऐसे समय में हमें आपके बीच होना चाहिए। काशी में हम लोगों के लिए जितना भी कर सके वह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। गत ६ वर्षों में वाराणसी में जो इंफ्रास्ट्रक्चर का बड़ा बदलाव हुआ है, इसका लाभ पूरे पूर्वांचल को मिल रहा है। अब तक पहले चरण में २० हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा चुका है। १५ टीकाकरण केंद्र बनाये गये हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री ने पूरे मेडिकल स्टाफ, जिला प्रशासन के साथ-साथ योगी सरकार को धन्यवाद देते हुए उनका अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री ने मेरी काशीके लोगों से संबोधन कर काशीवासियों का मान भी बढ़ाया। प्रधानमंत्री ने राजकीय महिला चिकित्सालय की मेट्रन पुष्पा देवी से वार्ता करते हुए पूरे स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी। वैक्सीन लगवानेके बाद कैसा महसूस कर रही हैं, के सवाल का जवाब देते हुए पुष्पा देवी ने कहा कि वे कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रही हूं। पुष्पा देवी ने कहा कि अन्य इंजेक्शन की ही तरह यह वैक्सीन भी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग इसे लगवाएं और अपने एवं परिवार को सुरक्षित रखें। उन्होंने स्वयं का अनुभव बताते हुए प्रधानमंत्री को बताया कि वैक्सीन लगवाने से उन्हें कोई भी परेशानी नहीं हुई। पुष्पा देवी ने विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देते हुए उन्हें कहा कि मात्र ९ माह के अंदर उनके द्वारा कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराया गया है। कहा कि अपने मन से डर को हटाना है और वैक्सीन को लगवाना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीन बनाने में वैज्ञानिकों की अहम भूमिका रही है। रोजमर्रा के जीवन में जिन डॉक्टरों और पैरामेडिकल के लोगों को कोरोना से सबसे अधिक रूबरू होना है पहले इन्हें ही वैक्सीनेशन कराने का निर्णय लिया, ताकि पूरा समाज स्वस्थ रहे। श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय की ही एएनएम रानी कुंवर श्रीवास्तव से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां कि वैक्सीन के पहले डोज का हकदार पहले आप डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी हैं। अनिश्चितता के माहौल में स्वास्थ्य कर्मियों और वैज्ञानिकों ने जो कार्य किया वह प्रशंसनीय एवं अभिनंदनीय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अंजान दुश्मन रहा कोरोना। इसके संक्रमण एवं बचाव तथा कोरोना मरीजों की बढ़-चढ़कर जो सेवा स्वास्थ्य कर्मियों ने की है इसलिए इतने कम समय में भारत के वैज्ञानिकों द्वारा वैक्सीन बनाए जाने का क्रेडिट भी हमें नहीं बल्कि वैज्ञानिकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को जाता है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर बी शुक्ल से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछा कि हमारे काशीवासी सुरक्षित और सुखी तो है। डॉक्टर शुक्ल ने प्रधानमंत्री के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि विकासशील देश होते हुए भी विकसित देश की तुलना में भारत कोरोना वैक्सीन के क्षेत्र में भी आगे निकल गया है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता, शौचालय, पानी आदि का जो अभियान भारत सरकार चला रही थी, इसका लाभ गरीब से गरीब सहित आमजन को कोरोना कॉल में मिला। कोरोना वैक्सीन को लेकर आमजन में कैसा विश्वास है? प्रधानमंत्री के सवाल का जवाब देते हुए डाक्टर बी. शुक्ल ने बताया कि सभी लोग संतुष्ट हैं और किसी में किसी भी प्रकार का कोई भय नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े लोगों का संदेश लोगों में सकारात्मकता का संचार करता है। डॉक्टर शुक्ल ने बताया कि कल तक देश में १० लाख लोगों का वैक्सिनेशन हो चुका था और १० लाख लोग टीकाकरण कराकर सुरक्षित हैं। प्रधानमंत्री ने डॉक्टर शुक्ल से पहले चरण के कोरोना वैक्सीनेशन हेतु कंपटीशन चलाए जाने की अपील करते हुए कहा ताकि सभी फ्रंटलाइन वर्करों का जल्द से जल्द टीकाकरण हो सके। इसके बाद दूसरे चरण में ५० साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन कराया जायेगा। दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के ही लैब टेक्नीशियन रमेशचंद्र राय से संवाद स्थापित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे टीम को बधाई दी। सेवापुरी (हाथी बाजार) स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम श्रृंखला चौहान से वार्ता करते हुए उन्हें स्वयं कोरोना वैक्सीन लगवाने तथा लोगों को लगाने के लिए प्रधानमंत्री ने धन्यवाद दिया। कहा कि सेवापुरी में लोगो की सेवा कर सेवापुरी का नाम वे सार्थक कर रही हैं और अपने पूरे परिवार का नाम रोशन भी कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली संवाद कर डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के उत्साह का ठिकाना न रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप अपने दायित्व का निर्वहन करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।