पटना

पटना: बसपा विधायक जमां खान जदयू में शामिल


पटना (आससे)। बसपा विधायक जमां खान शुक्रवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल हो गये। बिहार विधान सभा चुनाव के बाद से ही जदयू अल्पसंख्यक विधायक की तलाश थी। जदयू में शामिल होने से पहले अल्पसंख्यक विधायक जमां खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इसके बाद वे मंत्री अशोक चौधरी तथा विधायक श्रवण कुमार से मिले। इन दोनों नेताओं के समक्ष श्री खान ने जदयू की सदस्यता ली।

मौजूदा विधान सभा चुनाव में कैमूर के चैनपुर से जमां खान ने बसपा के टिकट पर चुनाव में जीत हासिल की थी। श्री खान कुछ दिन पहले जदयू के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात की थी। तभी से यह चर्चा थी कि वे जदयू में शामिल होंगे। श्री खान के जदयू में शामिल होने के बाद अब इस पर पूर्ण विराम लग गया।

ज्ञात हो कि जदयू ने २०२० विधान सभा चुनाव में ग्यारह मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे। लेकिन इनमें से एक भी उम्मीदवार चुनाव जीत नहीं पाये थे जबकि जदयू ने अल्पसंख्यक विधायकों की जीत के लिए काफी मेहनत किया था।