Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की हत्या पर अमेरिका ने दुख जताया


  • कंधार (Kandahar) में अफगान बलों (Afghan Forces) और तालिबान (Taliban) के बीच संघर्ष के दौरान भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी (Danish Siddiqui) की मौत पर अमेरिका (US) ने दुख व्यक्त किया है. अमेरिका ने अफगानिस्तान में चल रही हिंसा को खत्म किए जाने की बात भी कही है.

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने ट्विटर पर तर्क दिया कि अफगानिस्तान में मौजूदा राजनीतिक संकट को समाप्त करने के लिए राजनीतिक समझौता ही एकमात्र रास्ता है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, उनके मुख्य फोटोग्राफर और पुलित्जर पुरस्कार विजेता दानिश सिद्दीकी, अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच संघर्ष को कवर करते समय मारे गए थे.

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमए) ने एक ट्वीट में कहा कि पत्रकार की हत्या अफगानिस्तान में मीडिया के सामने बढ़ते खतरों की दर्दनाक याद दिलाती है.