- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ और नासा के वैज्ञानिक कमलेश लुल्ला अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस से पहले एक प्रतिष्ठित अमेरिकी फाउंडेशन की तरफ से सम्मानित किए गए उन 34 अप्रवासियों में से हैं, जिन्होंने अपने योगदान और कार्यों के माध्यम से अमेरिकी समाज और लोकतंत्र को समृद्ध और मजबूत किया है. गोपीनाथ और लुल्ला न्यूयॉर्क के कार्नेगी कॉरपोरेशन की तरफ से नामित ‘2021 ग्रेट इमिग्रेंट्स (महान प्रवासी) की लिस्ट में शामिल हैं. ये एक गैर सरकारी संगठन है.
संस्था ने कहा कि इस साल हमने उन 34 अप्रवासी नागरिकों को सम्मानित किया है, जिन्होंने अपने जीवन और उदाहरणों के माध्यम से हमारे देश को मजबूत किया है. इस लिस्ट में 30 से अधिक देशों के अप्रवासी शामिल हैं. संस्था ने कहा कि इस लिस्ट में आईएमएफ की भारतीय मूल की 49 साल की मुख्य अर्थशास्त्री गोपीनाथ भी है, जो दुनिया के उत्कृष्ट अर्थशास्त्रियों में गिनी जाती हैं और अंतरराष्ट्रीय वित्त और समष्टि अर्थशास्त्र संबंधी अपने शोध के लिए जानी जाती हैं.
2019 में गीता गोपीनाथ को प्रवासी भारतीय सम्मान से किया गया था सम्मानित
2019 में गीता गोपीनाथ को प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित किया गया, जो भारत सरकार की तरफ से प्रवासी भारतीयों और भारतीय मूल के व्यक्तियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है. कमलेश लुल्ला नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर में विश्वविद्यालय अनुसंधान और प्रौद्योगिकी सहयोग के लिए एक वरिष्ठ सलाहकार और स्पेस शटल के पूर्व मुख्य वैज्ञानिक हैं.
कमलेश लुल्ला ने अंतरिक्ष यात्रियों को भी प्रशिक्षित किया है. ओहियो यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष ने लुल्ला को अमेरिका के लिए वास्तविक लोगों से लोगों के बीच का राजदूत कहा है जो विज्ञान कूटनीति के माध्यम से समझ को बढ़ावा देता है. साथ ही उनके परामर्श कौशल के लिए उनकी प्रशंसा की गई है.