Post Views:
673
नेशनल डेस्क: देश की राजनीति में कुछ नेता ऐसे भी हैं जिनके जिंदा रहते हुए और उनके निधन के बाद भी उनकी छवि हमेशा पाक साफ ही रही। ऐसे नेताओं में दिवंगत मनोहर पर्रिकर का नाम भी आता है। मनोहर पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री से लेकर देश के रक्षा मंत्री तक का पदभार संभाला लेकिन हमेशा ही सादगी और संयमित जीवन बिताया। मनोहर पर्रिकर हमेशा अपनी ईमानदारी, स्वच्छ छवि और सादगीपूर्ण जीवन शैली के लिए जाने जाते थे। पर्रिकर गोवा के चार बार मुख्यमंत्री रहने के बावजूद वे हमेशा तामझाम से दूर रहे।
स्कूल के दिनों में ही जुड़ गए थे RSS से
उत्तरी गोवा के मापुसा में मध्यमवर्गीय कारोबारी परिवार में जन्मे मनोहर गोपालकृष्ण प्रभु पार्रिकर संघ के कार्यकर्त्ता के तौर पर भाजपा से जुड़े। पार्रिकर स्कूल के दिनों से ही संघ से जुड़ गए थे और उनका हमेशा ये मानना था कि संगठन से मिले प्रशिक्षण और विचारधारा की वजह से उन्हें सार्वजनिक जीवन में अच्छा करने और सबसे महत्वपूर्ण फैसला लेने में काफी मदद मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2014 में रक्षामंत्री के तौर पर पार्रिकर का चयन किया और अक्सर उनकी कड़ी मेहनत के लिए तारीफ भी करते रहे। खासतौर पर साल 2018 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के संदर्भ में। जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई तक पर्रिकर देश के रक्षा मंत्री थे और इस दौरान पूरी रणनीति उनकी निगरानी में तैयार हुई थी।