नयी दिल्ली(एजेंसी)। भारतीय रेलवे द्वारा कोरोना काल में स्थितियों में हो रहे सुधार और यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए लगातार नई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर रहा है। अब भारतीय रेलवे ने कुछ और स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। उत्तर रेलवे ने दिल्ली सराय रोहिल्ला और जयपुर के बीच में स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है। इसके अलावा गोमती नगर से छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन के बीच में भी स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया गया है। इन दो स्पेशल ट्रेनों के अलावा उत्तर रेलवे ने 02311 हावड़ा- कालका सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के समय में थोड़ा परिवर्तन किया है। ये गाड़ी 27 जनवरी से हर दिन चलेगी। छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन से ये ट्रेन शाम 19 बजकर 20 मिनट पर चलने के लिए निर्धारित की गई है। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर गोमती नगर पहुंचेगी। अपने रूट पर ये ट्रेन मढ़ौरा, मशरख, दिवादुबौली, गोपालगंज, थावे, तमकुही रोड, दुदही, पडरौना, रामकोला, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मानकपुर, गोंडा और बाराबंकी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।