Latest News खेल

भारत के श्रीलंका दौरे पर मंडराया कोरोना का खतरा, बढ़ते आकंड़ों से डरी मेजबान टीम


खेल। इसी साल जुलाई में भारतीय टीम (Indian team) को श्रीलंका का दौरा (Sri Lanka tour) करना है। जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी 20 मैचों की सीरीज (ODI and T20 series) खेलनी है। लेकिन भारत के इस दौरे पर कोरोना (Cororna virus) का खतरा मंडराने लगा हैं। दरअसल श्रीलंका में आए दिन कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। जिस कारण श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Cricket board of Sri lanka) भी भारत के इस दौरे को लेकर चिंता में है। बता दें कि श्रीलंका में पिछले 7 दिनों में 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। जबकि, 145 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि, पूरा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर से जूझ रहा है और महामारी की इस दूसरी लहर ने एक बार फिर पहले से ही स्थसगित तीन वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज को संकट में डाल दिया है। दरअसल, यह दौरा पहले पिछले साल जून में होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थरगित कर दिया गया था।