अररिया। अररिया की रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मरंगी टोला वार्ड नंबर-11 में पहचान छिपाकर रह रहा बांग्लादेशी युवक नवाब 2018 में ही भारत आ गया था। भारत में घुसपैठ के लिए उसने नाव पद्मा नदी पार किया।\
बिहार के अररिया में एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है जो पिछले तीन सालों से भारत में नवाब नाम से रह रहा था। उसने पद्मा नदी पार करके भारत में घुसपैठ की थी और पश्चिम बंगाल होते हुए अररिया के मरंगी टोला में आकर बस गया था। उसने यहां एक स्थानीय महिला से शादी भी कर ली थी। पुलिस की जांच में उसकी असली पहचान सामने आई है।
इसके बाद पश्चिम बंगाल के लालगोला और मुर्शिदाबाद होते हुए कटिहार के सेमापुर थाना क्षेत्र स्थित दुर्गापुर सुखासन में खाला (मौसी) आनवारी के यहां पनाह लिया था। यहां से वह भुवनेश्वर और चेन्नई में मजदूरी के लिए जाया करता था। खाला ने अररिया के मरंगी टोला में ब्याही अपनी बेटी के गांव में ही उसकी भी शादी करा दी।