News TOP STORIES नयी दिल्ली स्वास्थ्य

भारत में कोरोना से 24 घंटों में 4,187 लोगों की मौत, 4,01,078 नए मामले


  • भारत में कोरोना वायरस का कहर रोजाना तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,01,078 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 2,18,92,676 हो गए हैं।

चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से मृतकों का आंकड़ा भी आसामना छू रहा है। देश में एक दिन में एक दिन में 4,187 लोगों की मौत हो गई है। इस तरह अब तक कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 2,38,270 हो गई है।

संक्रमित हुए कुल मरीजों में से 3,18,609 लोग पिछले एक दिन अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। इस तरह कुल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 1,79,30,960 हो गई है। फिलहाल देश में 37,23,446 मामले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 16,73,46,544 लोगों का कोरोना वायरस का टीका लग चुका है।

संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई है। देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी।

इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार हो गए थे। भारत ने चार मई को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए दो करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।