News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

 भारत में दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.45 फीसदी, रिकवरी दर 95.64 प्रतिशत


  1. भारत में लगातार कोविड-19 के मामलों में गिरावट जारी है. कोरोना संक्रमण की थमती रफ्तार के बीच हालात सामान्य होने लगे हैं. आम जिंदगी पटरी पर लौट रही है. देश के कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है. दिल्ली में लगभग सभी गतिविधियों को फिर से शुरू कर दिया गया तो बाकी राज्यों में भी कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी काम चलने लगे हैं. कोरोना की दूसरे लहर के पीक पर होने के दौरान बिगड़ चुकी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी अब सामान्य हो गई हैं. कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं के चलते आगे की तैयारियां भी की जा रही हैं. इस बीच देश में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी पकड़ रहा है.

भारत में दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.45 फीसदी, रिकवरी दर 95.64 प्रतिशत

भारत में आज 75 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.45% है, जो लगातार 8 दिनों से 5% से कम है. पॉजिटिविटि रेट बढ़कर 95.64% हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 60,471 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 60,471 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,95,70,881 हुई. 2,726 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,77,031 हो गई है. 1,17,525 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,82,80,472 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,13,378 है.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लिए 17,51,358 सैंपल टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लिए 17,51,358 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. 14 जून तक कुल 38,13,75,984 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

दिल्ली की गाज़ीपुर मंडी में कोरोना नियमों का उल्लंघन

राजधानी दिल्ली की गाज़ीपुर मंडी में लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन करते दिखे. दिल्ली में कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी कार्यों को शुरू करने की इजाजत दे दी गई है.

गुरुग्राम में आज से शुरू होगा सीरो सर्वे

हरियाणा के गुरुग्राम में स्वास्थ्य विभाग आज से सीरो सर्विलांस सर्वे शुरू करेगा. इस तरह के अध्ययन का उद्देश्य जिले में संक्रमण की आबादी की निगरानी करना है. सर्वे के तहत जिले के ग्रामीण शहरी क्षेत्रों को 20 क्लस्टर में बांटा गया है. लोगों ने एंटीबॉडी विकसित की है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए आईजीजी एंटीबॉडी टेस्ट के लिए नमूने जमा किए जाएंगे.