बिजनेस

भारत में मंदी की कोई संभावना नहीं – शक्तिकांत दास


आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई को कम करने के लिए दुनिया के बड़े केंद्रीय बैकों की ओर से ब्याज दर में इजाफा किया गया है, जिसके कारण हार्ड लैंडिंग (आर्थिक गतिविधियों में कमी या लोन देने के लिए राशि की कम उपलब्धता) ने मंदी के खतरे को बढ़ा दिया है, हालांकि भारत की स्थिति काफी अलग है और मंदी की संभावना नहीं है।  महंगाई पर बोलते हुए गवर्नर ने कहा कि विकसित अर्थव्यस्थाओं में महंगाई अस्थाई होने की बजाय बनी रही है। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेड की ओर से ब्याज दरों में आक्रामक रूप से वृद्धि करने से अमेरिकी डॉलर की कीमत में इजाफा हुआ है। शनिवार को हैदराबाद में आरबीआई के डिपार्टमेंट ऑफ इकोनामिक एंड पालिसी रिसर्च के वार्षिक सम्मलेन में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने उभरती हुईं अर्थव्यवस्थाओं में कैपिटल आउटफ्लो, मुद्रा में गिरावट, विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट और महंगाई में वृद्धि जैसे मुद्दों पर भाषण दिया।