Latest News TOP STORIES राष्ट्रीय

भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिपके फाइनलमें


इंगलैण्डको पारी और २५ रन से हराकर ३-१ से जीती टेस्ट शृंखला

अहमदाबाद (एजेन्सियां)। इंगलैण्ड के बल्लेबाजों के लिए एक बार फिर भारत की स्पिन अबूझ पहेली साबित हुई, नतीजा यह हुआ कि रविचन्द्रन अश्विन और अक्षर पटेल के पंच(पांच-पांच विकेट) से  वह चारों खाने चित हो गया और भारत ने चौथा टेस्ट पारी और २५ रन से जीत कर चार मैचों की टेस्ट शृंखला ३-१ से जीत ली। इसी के साथ भारत शीर्ष पर रहते हुए जून में लाड्र्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने में सफल हो गया जहां उसका मुकाबला इंगलैण्ड से होगा। इंगलैण्ड ने टास जीत कर पहले खेलते हुए पहली पारी में २०५ रन बनाये थे जिसके जवाब में भारत ने ऋषभ पंत (१०१) के शानदार शतक और वाशिंगटन सुंदर की खेली गयी ९६ रन की शानदार पारी के दम पर पहली पारी में ३६५ रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया और १६० रन की बढ़त हासिल कर ली। उम्मीद थी कि मेहमान बल्लेबाज दूसरी पारी में इस बढ़त को पार कर विराट सेना को चौथी पारी खेलने के लिए मजबूर करेंगे पर ऐसा हो न सका और फिर टीम इण्डिया के स्पिनरों ने ऐसा स्पिन जाल बुना जिसमें फंसकर मेहमान टीम तीसरे ही दिन केवल १३५ रन पर ढेर हो गयी। उसके लिए लारेंस ने ५० रन की पारी खेली जबकि कप्तान जो रूट ने ३० रन बनाये। यह छठां मौका है जब भारत पिछडऩे के बाद शृंखला जीतने में सफल रहा है।