News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र

भारी बारिश से महाराष्ट्र पानी-पानी, कसारा घाट में भूस्‍खलन,


  • महाराष्ट्र में भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह से परेशानी बढ़ रही है। लोगों का जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। कई इलाकों में पानी कमर से ऊपर जा पहुंचा है तो कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है। ऐसे में बीएमसी (BMC) भी इस समस्या का समाधान करने में असफल हो रही है। इस बीच खबर आई है कि महाराष्‍ट्र में पिछले कई दिनों हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह जलजमाव (Water Logging) हो गया है। इसका असर सड़क यातायात और रेल मार्गों पर पड़ा है। क्योंकि यहां के कसारा घाट (Kasara Ghat) में भी भारी बारिश के कारण भूस्‍खलन (Land Slide) होने की घटना सामने आई है।

इस भूस्‍खलन से मुंबई का संपर्क का कई राज्यों से टूट गया है। नासिक और यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेन सेवा पूरी तरह से बाधित हो गई है। दरअसल इसी रेल लाइन के द्वारा मुंबई से यूपी-बिहार और अन्‍य राज्‍यों के लिए ट्रेनें जाती है। वहीं, मुंबई सेंट्रल के डीआरएम द्वारा ट्वीट के जरिए दी गई जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या जारी की है और इस हादसे के कारण कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है। रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि चिपलुन और कमाथे रेलवे स्‍टेशनों के बीच वशिष्ठी नदी पर बने पुल पर भारी बारिश के कारण जलस्‍तर बढ़ गया है।