Latest News नयी दिल्ली बंगाल

भावनीपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग कल, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त;


  • पश्चिम बंगाल में भवानीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। हाई प्रोफाइल इस सीट पर सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके साथ-साथ मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है। दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार हैं, जबकि भाजपा ने प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है और माकपा से श्रीजीब बिस्वास मैदान में हैं।

भवानीपुर में विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 97 मतदान केंद्र पर 287 बूथ बनाए गए हैं। हर बूथ के अंदर केंद्रीय बलों के तीन-तीन जवानों को तैनात किया जाएगा। वहीं, बूथ के बाहर सुरक्षा की जिम्मेदारी कोलकाता पुलिस संभालेगी। कोलकाता पुलिस ने अपने एक आदेश में कहा है कि किसी भी मतदान परिसर की 200 मीटर के दायरे में पांच या अधिक व्यक्तियों की सभा को अनुमति नहीं दी जाएगी। इस दौरान पत्थर, हथियार, पटाखे और अन्य विस्फोटक सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र में 38 स्थानों पर पुलिस की पिकेट लगाई गई है।