कलेर। स्थानीय पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 139 से भूसा लदे एक पिकअप भान से 960 लीटर स्प्रिट बरामद किया। जानकारी के अनुसार दिलावरपुर गांव के समीप पुलिस गश्त पर थी। इसी दौरान औरंगाबाद के तरफ़ से आ रही एक पिकअप भान पुलिस को देख कुछ दूर पीछे रुक गयी। गाड़ी को खड़ाकर चालक एवं उप चालक मौके से फ़रार हो गए।
इधर गाड़ी खड़ी देख पुलिस को संदेह उत्पन्न हुआ जिसके पश्चात उसकी जांच की गई। पिकअप भान पर ऊपर से भूसा लोडिंग किया हुआ था। जब भूसा के नीचे जांच किया गया तो छिपाकर रखे हुए प्लास्टिक के 40 कंटेनर में स्प्रिट बरामद हुआ। मौके पर पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर थाना परिसर में लाया।
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पिकअप वैन के चालक अपने ही गतिविधियों के कारण पुलिस की नजर में आ गया। उन्होंने बताया कि गाड़ी के नम्बर से व्यवसाई तथा चालक की पहचान की जा रही है। ज्ञात हो कि कलेर पुलिस ने पिछले दिन ही एक पिकअप वैन से 1000 लीटर ब्लू एंपीरियल कंपनी के विदेशी शराब बरामद किया था, जिस कारण जिले के कलेर थाना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।