News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी पर मां बोलीं – माडलिंग, एक्टिंग और पता नहीं क्या करती थी


कोलकाताः एसएससी भर्ती घोटाले में गिरफ्तार ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी 21 करोड़ से अधिक की नकदी बरामदगी को लेकर अचानक से सुर्खियों में है। अर्पिता मुखर्जी को लेकर उनकी मां का कहना है कि मुझे नहीं पता था कि मेरी बेटी क्या करती है। हालांकि उन्होंने कहा कि अर्पिता माडलिंग करती थी और उसने कई ओडिया फिल्मों में भी काम किया था। अर्पिता की मां ने कहा है कि मेरी बेटी क्या काम करती थी और उसके पास इतने पैसे कहां से आए, इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।

मीडिया में अर्पिता को लेकर जिस तरह की खबरें चल रही हैं, उसको लेकर उनकी मां ने कहा है कि अगर उसने मेरी बात मान ली होती, तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता। बताया जा रहा है कि अर्पिता मुखर्जी का एक घर उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया के दीवानपाड़ा के अब्दुल लतीफ स्ट्रीट में हैं यहीं उनकी मां रहती है।

इस मामले को लेकर जब अर्पिता को जानने वाले सौमेन राय से कहा कि उनकी मां बेलघरिया में रहती है। वहीं अर्पिता की बहन की शादी हो चुकी है। सौमेन ने कहा कि मैं अर्पिता को साल 2002 कालेज लाइफ से जानता हूं, मुझे पता चला कि वह 2015 से नेल आर्ट के कारोबार में शामिल हुई थीं। उन्होंने बताया कि अर्पिता ने 2009-10 तक एक फ्लैट भी खरीद लिया था।

फ्लैट खरीदने के बाद भी अर्पिता अपनी मां के पास ही रह रहीं थीं। बताया जा रहा है कि अर्पिता का मंत्री पार्थ चटर्जी के साथ कई वर्ष पहले संपर्क एक बिल्डर के माध्यम से हुआ था। इसके बाद से पार्थ के साथ काफी करीबी हो गई। बेलघरिया में ही एक अभिजात हाउसिंग कांप्लेक्स में भी अर्पिता के दो फ्लैट हैं। पास पड़ोस के लोगों से पता चला है कि वह इस फ्लैट में भी रहती थी जहां उनसे मिलने के लिए लालबत्ती लगी गाड़ियों में लोग आते थे।