Latest News आगरा उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

मंदिर में असली सात फेरे प्रमाण पत्र फर्जी आगरा के आर्य समाज मंदिर की शादियों के पंजीकरण सवालों के घेरे में –


आगरा, । आर्य समाज मंदिर मघटई में होने वाली शादियों के प्रमाण पत्र और पंजीकरण सवालों के घेरे में है।मंदिर में असली फेरों का फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप लगाते हुए एक युवती के स्वजन ने आर्य प्रतिनिधि सभा लखनऊ से शिकायत की है। उसने स्वजन की शिकायत पर अपने स्तर पर छानबीन की। पाया कि उक्त प्रमाण पत्र प्रतिनिधि सभा से पंजीकृत नहीं है। पुलिस आयुक्त आगरा को इसकी जांच के लिए पत्र लिखा। आयुक्त कार्यालय ने जगदीशपुरा थाने को जांच के निर्देश दिए हैं।

ये है मामला

शाहगंज की रहने वाली सवर्ण समाज की युवती 24 अप्रैल की सुबह घर से कालेज जाने काे कहकर निकली थी। दोपहर में स्वजन के मोबाइल पर आर्य समाज मंदिर मघटई में अपनी शादी का प्रमाण पत्र वाट्सएप किया तो उनके होश उड़ गए। स्वजन का आरोप है कि उन्होंने अपने स्तर से छानबीन की तो खेल पकड़ में आया। युवती और उसके प्रेमी ने 24 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर आर्य समाज मंदिर में शादी के लिए शपथ पत्र प्रस्तुत किया था। दोनों ने इसी तिथि में मघटई स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। जबकि पंजीकरण कराने या शपथ पत्र प्रस्तुत करने के 30 दिन बाद भी शादी कराने का नियम है। स्वजन ने इसकी शिकायत आर्य समाज प्रतिनिधि सभा से की थी।

पिता ने कर ली खुदकुशी

युवती दो बहन और एक भाई में बड़ी है। मां शिक्षिका और पिता चालक थे। बेटी की शादी से क्षुब्ध पिता ने 30 अप्रैल को सल्फास खाकर खुदकुशी कर ली।

प्रधान पद की दावेदारी काे लेकर भी विवाद

आर्य समाज प्रतिनिधि सभा लखनऊ के प्रधान पद को लेकर कई लोगों ने दावा किया है। डा. आर. आर चतुर्वेदी कहते हैं वास्तविक प्रधान मैं हूं। एक वर्ष पूर्व चुनाव हुआ तो तीन लोगों ने चुनाव दाखिल कर दिया।जिस पर उप निबंधक लखनऊ ने एसडीएम को प्रकरण संर्दभित कर दिया कि वह तय करें, वैध चुनाव कौन सा है। स्वयं प्रधान होने का दावा करने वालों ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिका प्रस्तुत की है। जिस पर 10 जुलाई को सुनवाई होनी है। दूसरे पक्ष की ओर से यदि कोई प्रस्तुत नहीं होता है तो न्यायालय एसडीएम को संदर्भित प्रकरण पर लगी रोक हटा देगा। जिससे वह यह तय कर सकें कि वैध चुनाव कौन सा है।

संबंधित पक्ष बोले

युवती के स्वजन ने आर्य समाज प्रतिनिधि सभा से शिकायत की थी। शादी का फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने की शिकायत पुलिस आयुक्त आगरा से की है। उनसे जांच कर कार्रवाई करने को लिखा है। डा. आर.आर. चतुर्वेदी प्रधान आर्य समाज प्रतिनिधि सभा, लखनऊ

शादी और पंजीकरण दोनों सही हैं। मेरे पास इसके प्रमाण हैं। फोटो और गवाह भी हैं। शादी को लेकर गलत बात प्रेषित की जा रही है। इससे संबंधित सारे प्रपत्र पुलिस को उपलब्ध करा दिए हैं। सोमदत्त शास्त्री प्रधान आर्य समाज मंदिर मघटई

सारे तथ्याें की जांच की जा रही है, संबंधित पक्षों से अपने दावों से संबंधित प्रपत्र प्रस्तुत करने की कहा गया है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। देवेंद्र शंकर पांडेय प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुरा