मउ। दक्षिणटोला थाना क्षेत्रा के मतलूपुर मोड़ के पास क्वालिस के ध्क्के से साइकिल सवार सत्यनारायन पुत्रा लखन यादव उम्र 70वर्ष निवासी हकीकतपुरा मंगापुरा थाना दक्षिणटोला की मौत हो गयी। वाहन चालक गाड़ी छोड़ कर पफरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रतनपुरा संवाददाता के अनुसार- बाइक और चार पहिया वाहन की जोरदार टक्कर में एक की मौत हो गई ,एवं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल के लिए रेपफर कर दिया गया है। बुध्वार की शाम लगभग 5.15 बजे नसीराबाद कला ग्राम पंचायत निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख अक्षय कुमार राजभर 52 वर्ष पुत्रा शिकिल राजभर मऊ कचहरी से थाने आए ,और हलध्रपुर थाने पर लगभग एक घंटा रुकने के पश्चात वह बाइक से अपने गांव के लिए चले । बाइक अक्षय कुमार राजभर पूर्व प्रमुख चला रहे थे ,और पीछे नसीराबाद कला के इटवार पुरवा निवासी तेज बहादुर राजभर 50 बरस पुत्रा राध्किा राजभर बैठे हुए थे । जैसे ही बाइक मेऊडी कला चट्ट्टी पर आई, पीछे से तेज गति से आ रहे एक चार पहिया वाहन ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी । इस टक्कर से दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल होकर तड़पफड़ाने लगे । स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया । जहां तेज बहादुर राजभर की मौत हो गई ,एवं पूर्व प्रमुख अक्षय कुमार राजभर गंभीर रूप से घायल थे । प्राथमिक उपचार के बाद पूर्व प्रमुख को जिला अस्पताल के लिए रेपफर कर दिया गया । अक्षय कुमार राजभर एवं तेज बहादुर राजभर दोनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर जैसे ही क्षेत्रा में आई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई । सभी इस दुर्घटना पर विध् िके विधन को कोस रहे थे । मृतक तेजबहादुर राजभर अपने परिवार के एक मात्रा कमाऊ सदस्य थे । उनके परिवार में उनके माता कलावती,पिता राध्किा राजभर , पत्नी माया देवी एवं दो पुत्रा पंकज 19 वर्ष और विशाल 8 वर्ष सबका रोते-रोते बुरा हाल है । परिजनों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं । सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची और अपनी आवश्यक कार्यवाही में जुट गई ।
Related Articles
मऊ में बारिश से रेल ट्रैक धंसा… धङाधङ गुजर गयी दादर और लिच्छवी एक्सप्रेस,हादसा टला/रिपोर्ट:रईस अहमद
Post Views: 2,187 मऊ।भारी बारिश से स्थानीय मऊ रेलवे जंक्शन के पास रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी करीब पांच फुट धंसने के बाद भी जब तेज रफ्तार दो एक्सप्रेस ट्रेनें गुजर गयीं और इसकी सूचना रेल अधिकारियों को मिली तो महकमे में हड़कंप मच गया।बताया जाता है कि टहलने निकले स्थानीय नागरिक हरिप्रसाद ने […]
पुलिस की कोख में ही दम तोङ रहा न्याय… फर्जी पासपोर्ट कांड की हकीकत से रू-ब-रू हुए नवागत डीआईजी,तलब की रिपोर्ट… फर्जी पासपोर्ट कांड में दस गरीबों को भेजा गया था जेल,बीस माह में भी नहीं बरामद हो सका एक भी फर्जी पासपोर्ट
Post Views: 2,658 मऊ।जब पुलिस की वर्दी धारण करते समय ईमानदारी और सत्य निष्ठा की शपथ लेने वाला अफसर ही बेईमानी पर उतरकर सच्चाई का गला घोंटने पर आमादा हो जाय तो उसके मातहत उसके चरित्र से कैसी प्रेरणा लेंगे?इसे आसानी से समझा जा सकता है।शायद,यही वजह है कि आज से करीब बीस माह पूर्व […]
डीजी सुव्रत त्रिपाठी की बिटिया राजनीति की दरिया में उतरने को तैयार,मचायी सनसनी
Post Views: 981 मऊ।वाराणसी के एसएसपी और इलाहाबाद के आईजी रहे अब सेवा निवृत्त पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा सुव्रत त्रिपाठी की लाडली बिटिया ऋचा अनिषेध ने राजनीति की दरिया में कूदने का मूड बना लिया है। मिशन शक्ति जागरूकता अभियान में आज मुहम्मदाबाद गोहना गयी ऋचा की राजनीति में उतरने की इच्छा तब उफान पर […]