मऊ

मऊ:सत्ता के गलियारे में कौंधी बिजली… अखिलेश ने भी ठोंकी दावेदारी,सपा-बसपा ने भी गङाई नज़र


(ऋषिकेश पाण्डेय)
मऊ।जिला पंचायत चुनाव में कुल 34सीटों में सिर्फ दो पर विजय पताका फहराने वाली भारतीय जनता पार्टी के मनोज राय के अलावा जीते दूसरे सदस्य अखिलेश राजभर ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लङने की दावेदारी की है।उनकी मानें तो जिला इकाई ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उनका नाम भी पिछङे कोटे के अंतर्गत भेजा है।शालीन स्वभाव के अखिलेश राजभर दूसरी बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव फतह किये हैं।राजनीति में कब क्या हो जाय?इस उम्मीद पर उनके अरमाँ भी आसमान से बातें करते दिख रहे है और पिछङी जाति के जीते 12जिला पंचायत सदस्यों के दम पर वे खुद को बेहतर उम्मीदवार साबित करने में जुटे हुए हैं।कुछ और भी लोग चुनाव जीते जरूर हैं।लेकिन,अधिकृत उम्मीदवार का विरोध कर चुनाव लङने के आरोप में ऐसे लोगों को पार्टी से छह साल के लिए बहरिया दिया गया है।ऐसी स्थिति में ऐसे लोगों को उम्मीदवार बनाने के चांस कम ही दिख रहे हैं।कुल मिलाकर सत्ता का लाभ उठाने के लिए भाजपा के पास सिर्फ दो ही विकल्प हैं।ऐसे में राजनीति का ऊंट अंततोगत्वा किस करवट बैठेगा? कुछ साफ-साफ कहना मुश्किल होता जा रहा है।वैसे एक बात साफ़ है कि इस बार के चुनाव में भी धन बल का जमकर इस्तेमाल किये जाने की संभावनाएं अभी से हिलोरें मार रहीं हैं।ऐसे में पार्टी हाईकमान जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्ज़ा करने के लिए कौन सी रणनीति अपनाएगा? यह सवाल भी सत्ता के गलियारे में बिजली की तरह कौंधने लगा है।दूसरी ओर उम्मीदवार की तलाश में जुटी सपा-बसपा भी समूचे घटनाक्रम पर नज़र गङाई हुई दिख रही है।