उत्तर प्रदेश पटना

मधुबनी: डीएम ने जिले के विभिन्न अनुमंडल, प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण


मधुबनी (आससे)। डीएम अमित कुमार द्वारा जिले के विभिन्न अनुमण्डलो, प्रखण्डो, अचंल कार्यालयों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया। इस क्रम में पहले जिला पदाधिकारी ने प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय पण्डौल का निरीक्षण किया। इसके बाद झंझारपुर अनुमण्डल के प्रखण्डो व अंचल का निरीक्षण किया। तदोपरान्त झंझारपुर ट्रामा सेन्टर एवं अररिया संग्राम में प्रस्तावित मिथिला हाट होते हुए फुलपरास अनुमंडल के प्रखंड व अंचल कार्यालय भी गए। साथ ही घोघरडीहा के प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण भी किया।

उन्होने निरीक्षण के दौरान सभी अनुमंडलों, प्रखंडों, अंचलों के पदाधिकारियो एवं कर्मियो को नियत समय पर कार्यालय आने तथा उनके कार्यालय में प्राप्त विभिन्न आवेदनो व परिवादो को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया। इस दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मियो को राज्य सरकार की विकासोन्मुखी योजनाओं जैसे सात निश्चय योजना, जल-जीवन-हरियाली,गरीबी उन्मुलन, वृद्धा पेंशन पर स्वच्छ, पारदर्शी एवं त्वरित  कार्रवाई कर योग्य लोगो को लाभ पहुंचाने का  निदेश दिया।

जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकरियों को कार्यालय एवं क्षेत्र भ्रमण का समय निर्धारित करने का निर्देश दिया। सभी प्रखंड एवं अंचल कर्मियों को उनके पदस्थापित प्रखंड में ही रहने का निर्देश दिया। फुलपरास प्रखंड के निरीक्षण के दौरान फुलपरास प्रखंड एवं अंचल के बीडीओ एवं सीओ को उनका कार्यालय नवनिर्मित भवन में शीघ्र स्थानांतरित करने का निर्देश दिया।