पटना

मधुबनी: राष्टीय सड़क सुरक्षा माह का उद्धाटन डीएम ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया


मधुबनी (आससे)। आज सोमवार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का उदघाटन समारोह सह गुड समेरिटन समारोह का आयोजन जिला परिवहन कार्यालय, मधुबनी परिसर में जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में क़िया गया। इस दौरान अपर समाहर्ता, अवधेश राम, जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन कार्यालय से सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कई निर्देश भी जारी किया जैसे हेलमेट के साथ-साथ मास्क जरूर लगावें, वाहन धीरे चलावें, सावधानी से सिग्नल क्रास करें एवं सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें।