Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

मध्य सत्र के कारेबार में अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स,


नई दिल्ली, । भारतीय शेयर बाजार की आज शुरुआत उतार- चढ़ाव के साथ हुई। दोनों मुख्य सूचकांक लाल निशान में खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में ही हरे निशान में आ गए हैं। दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स 272 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 62,566 पर और निफ्टी 70 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 18,583 अंक पर कारोबार कर रहा था। आज सेंसेक्स ने अपने अब तक के उच्चतम स्तर 62,583 अंक को भी छूआ है।

 

निफ्टी में आज ऑटो, पीएसयू बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया, एनर्जी, इंफ्रा और हेल्थकेयर इंडेक्स तेजी के साथ, जबकि आईटी और मेटल इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

jagran

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी में बीपीसीएल, एसबीआई लाइफ, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट, बजाज फिनसर्व, यूपीएल, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, मारुती सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, आयशर मोटर्स, डिवीज लैब्स, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी लाइफ, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड और सन फार्मा में बढ़त देखी गई।

हिंडालको, अपोलो हॉस्पिटल, एचडीएफसी, जेएसडब्लू स्टील, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, एलएंडटी और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट देखी गई है।

jagran

दुनिया के बाजारों में गिरावट

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग समेत लगभग ज्यादातर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।

रुपये में गिरावट

डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को गिरावट के साथ खुला है। शुरुआती कारोबार में ही डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे फिसलकर 81.77 पर पहुंच गया। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया गिरावट के साथ खुलकर 81.81 के स्तर पर खुला था, जिसके बाद यह 81.77 तक पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार के सत्र में डॉलर मुकाबले रुपये का प्रदर्शन कमजोर ही रहा है और 6 पैसे की गिरावट के साथ 81.71 पर बंद हुआ था।