Latest News TOP STORIES

ममताकी आज ताजपोशी


कोलकाता (आससे.)। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जीकी सरकार कल कमान संभालेगी। बंगाल में विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में जारी हिंसा व आगजनी की घटनाओं के  खिलाफ चारों तरफ से हो रही आलोचनाओं के बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  आखिरकार मंगलवार को जागीं।  ममता ने शाम में कालीघाट स्थित अपने आवास पर राज्य के शीर्ष पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कीं। इस दौरान ममता ने अधिकारियों को हिंसा पर अविलंब अंकुश लगाने एवं इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय, गृह सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पी नीरजनयन एवं कोलकाता पुलिस के आयुक्त सोमेन मित्रा समेत अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।  बैठक के दौरान ममता ने हिंसा के संबंध में अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली और उन्होंने स्थिति सामान्य बनाने के लिए हरसंभव कदम उठाने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि रविवार को बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद से जारी हिंसा के खिलाफ देशभर से आवाजें उठ रही है। इससे पहले हिंसा को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरी चिंता जताते हुए राज्यपाल जगदीप धनखड़ से फोन पर बात की। वहीं, राज्यपाल ने इस बाबत राज्य के डीजीपी व कोलकाता के पुलिस आयुक्त से हिंसा के संबंध में रिपोर्ट तलब किया है। साथ ही राज्यपाल ने राज्य प्रशासन से हिंसक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए तुरंत कड़े कदम उठाने के लिए कहा है। बता दें कि एक दिन पूर्व केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी राज्य सरकार से हिंसा को लेकर रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि इससे पहले ममता ने सोमवार को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की भी अपील की थी। हालांकि इसके बावजूद हिंसा का दौर पूरे राज्य भर में जारी है। भाजपा का आरोप है कि प्रचंड जीत के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके कार्यकर्ताओं के घरों पर हमले एवं आगजनी की जा रही है। पार्टी का दावा है कि हमले में अब तक कम से कम नौ भाजपा कार्यकर्ताओं की जानें जा चुकी है।

——————–

  बंगाल हिंसाका मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

नयी दिल्ली (आससे.)।  पश्चिम बंगाल  में चुनावी नतीजों के बाद हुई व्यापक हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट  पहुंच गया है। कई जगह हुई हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गयी है। इस याचिका में अदालत से हिंसक घटनाओं की सीबीआई जांच की मांग की गयी है। राज्य के घटनाक्रम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के राज्यपाल से बात करते हुए चिंता जताई है। वहीं राज्य में जारी सियासी हिंसा पर राज्यपाल अपनी नजर बनाए हुए हैं। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया    ने सर्वोच्च न्यायालय में दायर अपनी याचिका में कहा है कि बंगाल की हिंसा के दौरान महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया और उन्हें घेर कर मार डाला गया। इसलिए अदालत को मामले में दखल देते हुए निष्पक्ष जांच के आदेश देने चाहिए।इससे पहले कई बीजेपी नेताओं ने टीएमसी समर्थकों पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए सूबे में हो रही हिंसा की निंदा की थी। बीजेपी ने अपने दफ्तर में हुई तोडफ़ोड़ और आगजनी का जो वीडियो शेयर किया था वो वायरल हो चुका है। बीजेपी ने आरोप लगया है कि दक्षिण 24 परगना  में जिन लोगों ने बीजेपी को वोट दिया और जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए चुनाव में काम किया उनके घरों को तोड़ दिया गया है। इसी हिंसा को लेकर बीजेपी ने पांच मई को देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है। बीजेपी कार्यकर्ता अलग अलग जिलों में धरना देने के साथ हिंसा का विरोध करेंगे। ये विरोध प्रदर्शन सभी मंडलों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जायेगा। हिंसा की खबरों का पता चलते ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के बंगाल दौरे पर जाने का ऐलान किया था वो अब कोलकाता पहुंच चुके हैं। टीएमसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर और कई गंभीर आरोप लगे हैं। ओडिशापारा, कूचबिहार, समसपुर, पुरबा बर्धमान समेत कई जगह हिंसा हुई वहीं आरामबाग में बीजेपी दफ्तर में आग लगा दी गयी। वहीं हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है।