Post Views:
1,665
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तेल की बढ़ती कीमतों से केंद्र सरकार को हाल में 4 लाख करोड़ रुपए की आमदनी होने का मंगलवार को दावा करते हुए मांग की कि यह रकम राज्यों में बराबर बांटी जानी चाहिए।
ममता ने विधानसभा सत्र के दौरान कहा कि केंद्र सरकार ने पांच राज्यों में आगामी विधासभा चुनाव के मद्देनजर हाल में पेट्रोल और डीजल में दामों पर उत्पाद शुल्क में कटौती की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल पर लगे कर से चार लाख करोड़ रुपए की आमदनी की। अब वे (भाजपा) राज्यों से वैट की दरें कम करने को कह रहे हैं। राज्यों को पैसा कहां से मिलेगा?”
उन्होंने कहा कि केंद्र को चार लाख करोड़ रुपये राज्यों में बराबर बांट देना चाहिए। बनर्जी ने कहा कि तमाम वित्तीय संकट के बावजूद राज्य सरकार विभिन्न प्रकार की सब्सिडी दे रही है।