Latest News उत्तर प्रदेश प्रयागराज

महंत नरेंद्र गिरि के पढ़े-लिखे होने का सबूत आया सामने, अनपढ़ होने का दावा झूठा निकला


  • प्रयागराज, : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत भले ही फांसी लगने से दम घुटने के कारण बताई जा रही हो, लेकिन ऐसी कई बातें हैं जो सवाल खड़े कर रही हैं। इस बीच एक बड़ा सच सामने आया है। दरअसल, सुसाइड नोट सामने आने के बाद ऐसा दावा किया जा रहा था कि नरेंद्र गिरि पढ़े लिखे नहीं थे, उन्हें लिखना ही नहीं आता था। इस दावे को झूठ साबित करता एक सर्टिफिकेट अब सामने आया है। यह सर्टिफिकेट महंत नरेंद्र गिरि के हाईस्कूल का है। इस सर्टिफिकेट के मुताबिक, महंत नरेंद्र गिरि ने हाईस्कूल की परीक्षा सेकेंड डिविजन से पास की थी।

मठ में मृत पाए गए थे महंत नरेंद्र गिरि

प्रयागराज के बाघंबरी मठ के कमरे में सोमवार की शाम महंत नरेंद्र गिरि मृत पाए गए थे। उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला था। पुलिस को कमरे में एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी का जिक्र था। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने आनंद गिरि, आद्या तिवारी और अन्य को पुलिस का हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया। प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट ने बुधवार को तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले महंत नरेंद्र गिरि की इच्छा के मुताबिक मठ में ही उन्हें भू-समाधि दी गई। इस दौरान उनके शिष्य बलबीर गिरि सहित कई साधु संत मौजूद रहे।