मुंबई: महाराष्ट्र में आम जनता के साथ-साथ जेलों में बंद कैदी भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. राज्य में अबतक सैकड़ों कैदी संक्रमित हो चुके हैं और कई की मौत भी हो चुकी है. पुणे, नागपुर की जेलों के बाद संक्रमण अब मुंबई की बाइकुला जेल में पहुंच गया है. यहां शीना बोरा हत्या मामले की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी समेत 38 कैदी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. ये जानकारी बाइकुला जेल अथॉरिटी ने दी है.
महाराष्ट्र में कुल 46 जेल हैं. इन जेलों में कम से कम 200 कैदी कोरोना से संक्रांति हुए हैं, जिसमें से 7 कैदियों की मौत हो गई है. 94 से ज्यादा जेल के कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 8 कर्मचारियों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है.
ठाणे की कल्याण जेल के 30 कैदी संक्रमित
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कल्याण शहर के आधारवाड़ी जेल के कम से कम 30 कैदियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इस जेल में 1800 से ज्यादा कैदी जेल में बंद हैं. जेल के सभी कैदियों की हाल ही में जांच की गई थी और उनमें से 30 को संक्रमित पाया गया. संक्रमित कैदी को ठाणे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
नागपुर में 77 साल के संक्रमित कैदी की जेल में मौत
नागपुर के केन्द्रीय कारागार में कोरोना वायरस से संक्रमित 77 साल के संक्रमित कैदी की मौत हो गई है. एक अधिकारी ने बताया, सुरक्षाकर्मी मुहैया कराने वाली एक कंपनी चलाने वाले उस व्यक्ति को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. 15 अप्रैल को उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जेल में उसके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर गिरने लगा और सोमवार को उसकी मौत हो गई.