Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

महाराष्ट्र के यवतमाल और तेलंगाना में महसूस किए गए भूकंप के झटके,


  • मुंबई,  महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल में इन झटकों की तीव्रता 4.4 मापी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यवतमाल और आसपास के जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं

राहत भरी खबर ये है कि यहां से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और ना किसी संपत्ति के नुकसान की खबर है। जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह 8.33 बजे के करीब महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र यवतमाल जिले का साधुनगर इलाका था। अधिकारियों ने बताया कि यवतमाल से करीब 200 किलोमीटर और लातूर से 140 किलोमीटर दूर स्थित नांदेड़ में भी झटके महसूस किए गए।

तेलंगाना में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके

आपको बता दें कि रविवार को तेलंगाना में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रबिवार सुबह निजामाबाद में रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। एजेंसी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र निजामाबाद से 122 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में था।