News TOP STORIES महाराष्ट्र

महाराष्ट्र: कैबिनेट की बैठक में होगा 1 मई से मुफ्त टीकाकरण पर फैसला,


  • मुंबई, । कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण में शामिल दो भारतीय वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन की कीमतों का ऐलान हो चुका है। सरकारी अस्पताल में इन दोनों वैक्सीन के लिए आपको 400 से 600 रुपए और निजी अस्पतालों में 600 से 1200 रुपए प्रति डोज की कीमत चुकानी पड़ सकती है। वैक्सीन की इतनी महंगी डोज के बाद अब आम जनता इस बात को लेकर चिंतित हैं कि वह टीके के लिए इतना पैसा कैसे देंगे। हालांकि कई राज्य सरकारों ने पहल करते हुए अपने यहां 18 से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन बिल्कुल मुफ्त देने का ऐलान किया है।

दिल्ली-राजस्थान सहित भारत में कम से कम 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए फ्री टीकाकरण का ऐलान किया है। इस बीच कुछ राज्य ऐसे भी है जो अभी फ्री वैक्सीनेशन पर फैसला नहीं ले सके हैं, वह इसके पीछे लगने वाले कुल खर्च का हिसाब कर रहे हैं। इन्हीं में से एक कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में 1 मई से मुफ्त टीकाकरण को लेकर सरकार ने कैबिनट की बैठक बुलाई है।

मंगलवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कैबिनेट की बैठक में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी और निर्णय लिया जाएगा। फ्री वैक्सीनेशन पर सरकार को कितना खर्च उठाना पड़ सकता है इस पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। सभी संभावनाओं पर चर्चा के बाद अहम फैसला लिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रदेश के लोगों से अपील की थी कि जो समृद्ध है वह वैक्सीन की डोज का भुगतान करें। इस बीच राज्य के लिए राहत की खबर यह है कि कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार की शाम तक यहां कुल 48,700 नए मरीज मिले।