- उस्मानाबाद, धाराशिव चीनी कारखाना ने यहां महाराष्ट्र में अपने संयंत्र में चिकित्सीय ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू कर दिया है। इकाई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के मरीजों के लिए जीवनरक्षक गैस की अत्यधिक मांग के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।
उन्होंने बताया कि एथेनॉल उत्पादन प्रणाली में कुछ बदलाव कर और कुछ नये कल-पुर्जे लगाने के बाद कारखाने ने चिकित्सीय ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू कर दिया है।
अधिकारी ने बताया कि बुधवार को संयंत्र में करीब 90 सिलेंडरों में चिकित्सीय ऑक्सीजन भरी गई।
उन्होंने कहा कि इस हफ्ते करीब 800-900 सिलेंडर भरने और उत्पादन को अगले हफ्ते तक और बढ़ाने का लक्ष्य है।
अधिकारी ने कहा कि अगर एथेनॉल उत्पादन प्रणाली वाले सभी चीनी मिल ऐेसी इकाइयां शुरू कर दे तो चिकित्सीय ऑक्सीजन की मांग पूरी की जा सकती है।