नई दिल्ली। मौसम विभाग ने मानसून को लेकर नया अपडेट जारी कर दिया है। आईएमडी ने सोमवार को कहा कि भारत में 2024 के मानसून सीजन में बादल खूब बरसेंगे। इस बार सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है और अगस्त-सितंबर तक ला नीना की स्थिति बनने की उम्मीद है।
कितनी होगा बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि भारत में चार महीने के मानसून सीजन जून से सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है, जो कि औसतन 87 सेमी यानी 106 प्रतिशत होने का अनुमान है।
क्यों सूखा और बाढ़ की स्थिति बढ़ रही?
जलवायु वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश के दिनों की संख्या घट रही है, जबकि भारी बारिश की घटनाएं (थोड़ी अवधि में अधिक बारिश) बढ़ रही हैं, जिससे बार-बार सूखा और बाढ़ आ रही है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 1951-2023 के बीच के आंकड़ों के आधार पर, भारत में मानसून के मौसम में नौ मौकों पर सामान्य से अधिक बारिश हुई, जब ला नीना के बाद अल नीनो घटना हुई।