Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

Sikar : कार में आग लगने के बाद बचाने की गुहार लगाता रहा मेरठ का बिंदल परिवार, नहीं बचा पाया कोई


मेरठ। राजस्थान के सीकर में हुए हादसे का मंजर बेहद खौफनाक था। प्रत्यशदर्शियों व पुलिस अधिकारियों ने हादसे के दौरान का जो दृश्य बताया, वह दिल दहलाने वाला था। लोगों का कहना था कि ट्रक व कार दोनों में सीएनजी लगी थी। ट्रक में रूई भरी थी। सेंट्रों की टक्कर के बाद जैसे ही कार में आग लगी उसने ट्रक को अपने आगोश में ले लिया। तेज आग ने ट्रक व कार को बुरी तरह जला दिया।

 

सीएनजी होने से दोनों में तेजी से आग भड़की। एक प्रत्यशदर्शी ने बताया कि आग लगने पर पूरा परिवार चिल्लाकर बचाने की गुहार कर रहा था लेकिन कोई उन्हें नहीं बचा पाया। कार के लॉक होने पर खिड़की तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। इस पर सभी दूर जा खड़े हुए।

पुलिस उपाधीक्षक (फतेहपुर सर्किल) रामप्रताप बिश्नोई और फतेहपुर थाना प्रभारी सुभाष बिजारणिया ने बताया कि सेंट्रो कार व ट्रक दोनों में ही सीएनजी से आग बहुत तेजी से लगी। इससे ट्रक में लदी रूई ने भी आग को विकराल रूप दिया। आग लगते ही ट्रक का चालक ट्रक से कूदकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि उसकी तलाश की जा रही है।

डीएम दीपक मीणा ने की सीकर में अधिकारियों से बातचीत

मेरठ: डीएम दीपक मीणा ने घटना की सूचना मिलते ही सीकर व फतेहपुर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की और उनसे हादसे की जानकारी ली। उन्होंने पीडित परिवार की मदद का आग्रह किया। उन्होंने एडीएम सिटी ब्रजेश कुमार सिंह भी इस मामले में पीड़ित परिवार की मदद को कहा।

हादसे में इन्होंने गंवाई जान

1. मंजूबिंदल (58 वर्षीय) पत्नी महेश बिंदल

2. हार्दिक बिंदल (35 वर्षीय) पुत्र महेश बिंदल

3. स्वाति बिंदल (32 वर्षीय) पत्नी हार्दिक बिंदल

4. सुदीक्षा (5 साल) पुत्री हार्दिक बिंदल

5. रितिक्षा (ढाई साल) पुत्री हार्दिक बिंदल

6. नीलम गोयल (55 वर्षीय) पत्नी मुकेश गोयल

7. आशुतोष गोयल (35 वर्षीय) पुत्र मुकेश गोयल