निफ्टी में ऑटो, सरकारी बैंक और इंफ्रा इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। आईटी, रियल्टी और आयलएंडगैस इंडेक्स पर सबसे अधिक दबाव देखा जा रहा है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी में अल्ट्राटेक, ग्रासिम, एलएंडटी, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, हिंडालको, एचडीएफसी लाइफ, यूपीएल, मारुती सुजुकी, अदानी पोर्ट, टाटा मोटर्स, डिवीज लैब्स, डॉ रेड्डी लैब्स, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचयूएल, एमएंडएम, एसबीआई लाइफ, एशियन पेंट और आयशर मोटर्स के शेयर बढ़त के साथ तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
ओएनजीसी, बीपीसीएल, नेस्ले, टीसीएस, पावर ग्रिड, अपोलो हॉस्पिटल, विप्रो, कोल इंडिया, एचसीएल टेक, सनफार्मा और टेक महिंद्रा में नुकसान हुआ है।
दुनिया के बाजारों का हाल
एशिया के बाजारों की बात करें, तो टोक्यो और शंघाई के बाजारों में तेजी के साथ, जबकि सियोल और हांगकांग के बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।
रुपये में तेजी
डॉलर के मुकाबले रुपये में मंगलवार को तेजी देखने को मिल रही है। आज के शुरुआती कारोबार में ही डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे चढ़कर 81.65 के स्तर पर पहुंच गया। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपया 81.72 पर खुला, जिसके बाद इसमें बढ़त देखने को मिली।