पंचायत उप चुनाव को लेकर मद्य निषेध विभाग अलर्ट मोड पर : सुनील
पटना (आससे)। बिहार प्रदेश जदयू कार्यालय में बुधवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उनका त्वरित समाधान किया।
जन सुनवाई कार्यक्रम के बाद ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम में जो भी लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंच रहे हें उनकी समस्या का समाधान किया जा रहा है। प्राप्त आवेदन के आधार पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया है। पार्टी द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम का लाभ लोगों को मिल रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि बाढ़ और पंचायत चुनाव के कारण ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े विकास कार्यक्रमों में थोड़ी शिथिलता आयी है, लेकिन मोड में काम कर हम लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। इसको लेकर विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
वहीं इस अवसर पर मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि राज्य सरकार शराब बंदी कानून को सख्ती पालन कराने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में चल रहे पंचायत और उप चुनाव को लेकर विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में काम कर रहा है। शराब कारोबारियों के खिलाफ मद्य निषेध विभाग और पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।
उन्होंने बताया कि निबंधन विभाग के तय टारगेट से अधिक वसूली की जा चुकी है। अप्रैल से सितंबर महीने तक २२०० करोड़ का टारगेट निर्धारित किया गया था, जिसे सौ प्रतिशत पूरा करते हुए २२६९ करोड़ के राजस्व वसूला जा चुका है। मंत्री ने बताया कि विभाग और पुलिस समन्वय स्थापित कर काम कर रहे हैं।