मनोरंजन

मीरजापुरमें कड़ाकेकी ठंड से परेशान बूढ़ी महिलाओंकी सोनू सूद ने की मदद


एक्टर सोनू सूद का जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का सिलसिला जारी है। वे अपनी फिल्मों में बिजी जरूर हो गए हैं, लेकिन अभी भी वे हर उस शख्स तक मदद पहुंचा रहे हैं जिसे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. एक्टर की मदद अब उन क्षेत्रों में पहुंचने लगी है जहां पर सरकार की नीतियां भी पहुंचती नहीं दिखती हैं। ऐसे ही नक्सल प्रभावित इलाके हैं सोनभद्र और मीरजापुर। दोनों सोनभद्र और मीरजापुर में 20 गांव ऐसे हैं जहां पर जनसंख्या तो काफी है,लेकिन सर्दी के मौसम में खुद को बचाए रखने के संसाधन ना के समान. इस वजह से कई सालों से उस इलाके की बूढ़ी महिलाएं परेशान हो रही हैं. वे उम्मीद लगाए बैठीं हैं कि कोई उनकी मदद करेगा. ट्वीट में बताया गया है- वाराणसी से लगभग 80 किमी दूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मिर्जापुर और सोनभद्र के 20 ऐसे गांव हैं, जंहा बूढ़ी माताएं हर साल यह उम्मीद से ठंड काट लेती हैं,कि कोई फ़रिश्ता उनकी मदद के लिए जरूर आयेगा.अब उन बूढ़ी दादी और महिलाओं की आखरी उम्मीद बस अब आप हो। इस ट्वीट के जरिए सीधे सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई गई है और उम्मीद के मुताबिक एक्टर ने ऐसा कर भी दिखाया है. सोनू सूद ने ट्वीट कर उन 20 गांव को आश्वासन दिया है कि उन तक अब हर जरूरी चीज समय पर पहुंच जाएगी. वे लिखते हैं- अब सभी 20 गांव में किसी को ठंड नहीं लगेगी. उनकी सर्दी का सामान जल्द आप तक पहुंच जाएगा. ऐसी खबरें आ रही हैं कि एक्टर बड़ी मात्रा में कंबल भिजवाने वाले हैं. सोनू का ये नजरिया और उनकी मदद करने का ये जज्बा सभी का दिल जीत रहा है. उन्होंने फिर ये देखा दिया है कि अगर नीयत सच्ची हो तो मुश्किल से मुश्किल जगह तक भी मदद पहुंच जाती है।