मऊ

मुख्तार अंसारी की हमदर्द भाजपा नेत्री डाक्टर अलका राय सहित दो गिरफ्तार


डाक्टर अलका राय,डायरेक्टर एस एन राय गिरफ्तार
बाराबंकी की अदालत में जमानत खारिज,दोनों गये जेल
मुख्तार अंसारी को एम्बुलेंस मुहैया कराने का मामला
मऊ।कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर कुख्यात माफिया और मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी को एम्बुलेंस मुहैया कराने वाली भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय महामंत्री डाक्टर अलका महामंत्री,जिला महिला चिकित्सालय की संविदा चिकित्सक और श्याम संजीवनी अस्पताल की संचालिका डाक्टर अलका राय एवं अस्पताल के डायरेक्टर डाक्टर एस एन राय को बाराबंकी पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत में पेश किया,जहां जमानत खारिज होने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।अस्पताल सूत्रों के अनुसार सोमवार को अपराह्न तीन बजे तक श्याम संजीवनी अस्पताल पर उन्होंने मरीजों को देखा।इसके बाद की जानकारी अस्पतालकर्मियों को नहीं है।अलका राय की गिरफ्तारी की खबर मंगलवार को सुबह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।जिस एम्बुलेंस को कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर डाक्टर अलका राय ने बाराबंकी में श्याम संजीवनी अस्पताल के नाम पर रजिस्टर्ड कराया था।उसे मुख्तार अंसारी द्वारा व्यक्तिगत रूप से प्रयुक्त करने का मामला प्रकाश में आने पर बाराबंकी पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था।इस प्रकरण में सबसे पहले मऊ के ही राजनाथ यादव को गिरफ्तार किया गया था।जिसके बयान के आधार पर बाराबंकी पुलिस ने मऊ आकर डाक्टर अलका राय और डाक्टर एस एन राय से लम्बी पूछताछ की थी।इसके बाद मुख्तार अंसारी को भी इस प्रकरण में अभियुक्त बनाया गया।बाराबंकी पुलिस के अनुसार अलका राय ने इस प्रकरण की जानकारी होने के बावजूद आठ साल तक पुलिस को सूचना देने की जहमत तक भी नहीं उठायी और पूछताछ में स्वीकार भी किया कि उन्होंने बीस हज़ार रूपये लेकर कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये थे।इस प्रकरण में शेष अन्य अभियुक्त भी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।