Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

मुख्यमंत्री नाराज,छह घंटेमें मांगी रिपोर्ट


लखनऊ (आससे)।  मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथने चित्रकूट जेलमें हुए गैंगवारकी घटनापर बेहद नाराजगी व्यक्त की है और ६ घंटेमें इस मामलेकी रिपोर्ट मांगी है।  मुख्यमंत्री ने प्रदेश के महानिदेशक जेल आनंद कुमार ने इस मामले की रिपोर्ट तलब की है। इसके साथ ही डीजी जेल को निर्देशित किया कि मंडलायुक्त चित्रकूटधाम मंडल डीके सिंह,पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम के. सत्यनारायण और डीआइजी जेल, मुख्यालय लखनऊ संजीव त्रिपाठी की टीम इस प्रकरण की जांच करे। इतना ही नहीं इस जांच समिति से सिर्फ छह घंटे में ही जांच रिपोर्ट मांगी गई है। चित्रकूट जिला जेल में शुक्रवार को दिन में करीब दस बजे गैंगस्टर सीतापुर के अंशु दीक्षित के साथ मुकीम काला और उसके साथी मेराजु्द्दीन उर्फ मेराज अली के बीच हुई झड़प, मारपीट के बाद गोलीबारी में बदल गई। इस दौरान अंशु दीक्षित ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मुकीम काला और मेराजु्द्दीन उर्फ मेराज अली को मौत के घाट उतार दिया। जेल में फायरिंग की जानकारी के बाद पुलिस ने अंशु दीक्षित को चारों तरफ से घेर लिया तो उसने अन्य कैदियों को अपनी ढाल बनाना चाहा। इसी बीच पुलिस ने उसके ऊपर शिकंजा कस दिया।