News TOP STORIES उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दूसरे कार्यकाल में पहली बार वाराणसी पहुंचे, लिया जायजा


वाराणसी, । मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल के बाद पहली बार वाराणसी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार की शाम पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की विकास योजनाओं को लेकर मंथन किया और परियोजनाओं को जल्‍द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया। अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि पीएम नरेन्‍द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास कार्यों की गति बरकरार रखी जाए और प्राथमिकता के आधार पर परियोजनाओं को पूरा करने पर जोर दिया जाए। अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक करने के बाद सीएम शहर भ्रमण के लिए निकले और काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ ही बाबा काल भैरव का भी दर्शन किया।

मुख्‍यमंत्री अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार काशी आए तो दो दिनी प्रवास के दौरान वह शहर भ्रमण के लिए भी निकलने। इस दौरान बाबा कालभैरव और काशी विश्‍वनाथ मंदिर जाकर हाजिरी लगाई और बाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्‍होंने अधिकारियों से कारिडोर परिसर के बाबत जानकारी ली और स्‍वर्णमयी गर्भगृह का अवलोकन भी किया। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने इसके पूर्व अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं के अलावा कानून और व्‍यवस्‍था को लेकर भी अधिकारियों के साथ मंथन किया। इस दौरान उन्‍होंने प्राथमिकता आधारित परियोजनाओं को जल्‍द पूरा करने को लेकर भी हिदायत दी।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ रविवार को भी वाराणसी में रहेंगे और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा का काशी में स्‍वागत करेंगे। इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री संग मंदिर भी जाएंगे और दर्शन पूजन के साथ ही यूपी से सटे हिमालयी देश नेपाल से संबंंधों को लेकर विचार विमर्श कर आपसी संपर्क को बढ़ाने पर भी परिचर्चा कर सकते हैं। वहीं शनिवार को वाराणसी आने के बाद मुख्‍यमंत्री ने अधिकारियों से नेपाल के पीएम के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों पर भी बातचीत कर वाराणसी में होने वाले नेपाल के पीएम के दौरे का जायजा लिया।