पटना

मुख्य सचिव को मिला तीन माह का सेवा विस्तार


पटना (आससे)। केंद्र से सहमति मिलने के बाद राज्य सरकार ने मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण को अगले तीन माह तक के लिए सेवा विस्तार दिया। सामान्य प्रशासन से गुरुवार को जारी अधिसूचना के अनुसार अब वे ३१ दिसंबर २०२१ को सेवानिवृत होंगे। श्री शरण ३० सितंबर को सेवानिवृत होने वाले थे। उन्हें दूसरी बार सेवा विस्तार दिया गया है। पहली बार उन्हें एक जुलाई से ३० सितंबर तक की अवधि के लिए सेवाविस्तार दिया गया था।