पटना

मुजफ्फरपुर: अनियंत्रित ट्रक घुसा घर में, तीन बच्चे समेत चार लोगों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल


सरैया (मुजफ्फरपुर)(आससे)। सरैया थाना क्षेत्र में सहदानी चौक के निकट एक अनियंत्रित ट्रक के सड़क किनारे झोपड़ी नुमा घर में घुस जाने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो जाने की खबर है। मृतकों में तीन बच्चे शामिल बताया जा रहा है। वहीं लोगों को संदेह है कि घर में घुसे ट्रक में भी दो लोग फंसकर जकड़े हुए हैं।

अभी यह पता चलना शेष है कि ट्रक में फंसे लोग जीवित हैं या उनकी भी मौत हो चुकी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रेवा रोड की ओर से गुरुवार की देर रात आ रही एक अनियंत्रित ट्रक सहदानी चौक के निकट सड़क किनारे झोपड़ी के  घर में घुस गया। क्योंकि शाम का समय था इसलिए लोग घर में थे  और इस हादसे का शिकार हो गए।

बताया जाता है कि इस दुर्घटना में एक महिला और तीन बच्चे की मौत हो चुकी है। जबकि आस पास के घरों के भी लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये। वहीं आधा दर्जन बकडियां भी कूचल कर मर गयी। सूचना पाकर सरैया पुलिस अस्थल पर पहुंची है, माहौल अफरा तफरी का है।

फिलहाल पुलिस घटना की जानकारी और हादसे का आकलन कर रही है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में बेहद आक्रोश का माहौल है। दुर्घटना के बाद चालक फरार बताया जा रहा है। मौके पर सरैया पुलिस डीएसपी के नेतृत्व में पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही हैं l