पटना

मुजफ्फरपुर: दिल्ली से आ रही बस और ट्रक में टक्कर, चालक समेत आधा दर्जन यात्री घायल


मुजफ्फरपुर। राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर  सबहा चौक के समीप  दिल्ली से आ रही बस और ट्रक के आमने सामने की टक्कर में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलो का इलाज सबहा चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में  हुआ। घायलो मे बस चालक दिल्ली निवासी हरदीप सिंह, जम्मू निवासी संटी कुमार और रोसरा निवासी दीपक कुमार, पिंकी कुमारी, शिव कुमार, दिनेश कुमार, शामिल है। दीपक और पिंकी करनाल से रोसरा जा रहे थे।

बस के चालक ने बताया कि बस दिल्ली से रोसरा जा रही थी। इसी बीच बस का स्टेयरिंग  फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित हो गई जिससे बस नीचे खाई मे गिरने लगी।  इसी बीच समस्तीपुर की दिशा से एक ट्रक आ गयी और आमने-सामने टकरा गई जिसमे आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। दुर्घटना स्थल पर घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जुट गई। जिससे कुछ देर के लिए सड़क जाम की स्थिति बन गई।

घटना की सूचना सकरा पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहूच कर जाम को हटवाया और यातायात सुविधा बहाल हुई। थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आरक्षी उपाध्याक्ष सतीश सुमन ने बताया कि घटना मे आधा दर्जन लोग घायल हुए है जिनका इलाज कराया गया है। इसमे किसी के हताहत होने की सूचना नही है।