मुजफ्फरपुर। नेशनल इन्श्योरेन्स कंपनी लिमिटेड एवं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के बीच एक एमओयू हस्तगत किया गया। इसके तहत यूबीजीबी के सभी वर्तमान अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मेडिलक्लेम सुविधा का लाभ मिल सकेगा। यूबीजीबी के सेवानिवृत अधिकारी एवं कर्मचारी भी अपनी स्वेच्छा के अनुसार इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
इस मौके पर एन आइ सी एल की तरफ से क्षेत्रीय प्रबंधक (विपणन) बलराम झा, प्रबंधक पंचानन चौधरी, वरीय मण्डल प्रबंधक रितेश कुमार सिन्हा, वरीय शाखा प्रबंधक अशोक कुमार एवं सहायक प्रबंधक रूपेश कुमार मौजूद थे। यूबीजीबी की तरफ से बैंक के अध्यक्ष सोहेल अहमद, महाप्रबंधक महेंद्र कुमार,वरीय प्रबंधक राजेश कुमार एवं प्रबंधक आलोक कुमार मौजूद थे। इसके तहत लगभग 3000 से अधिक अधिकारियों/ कर्मचारियों को उनके परिवार सहित तथा सेवानिवृत अधिकारियों/ कर्मचारियों (पति/ पत्नी के साथ) को भी मेडीक्लैम का लाभ मिल सकेगा।
यह यूबीजीबी के प्रबंधन द्वारा लिया गया एक ऐतिहासिक कदम है। इस सुविधा लागू कराने हेतु काफी लंबे समय से यूबीजीबी के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी संगठन द्वारा माँग की जा रही थी, जिसे चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए बैंक के अध्यक्ष सोहेल अहमद इसे लागू कराने हेतु संकल्पित थे। चिकित्सा बीमा लागू होने पर बैंक के सभी स्टाफ सदस्य काफी उत्साहित है।
इस मौके पर बैंक के अध्यक्ष सोहेल अहमद ने सेवा प्रदाता नेशनल इन्श्योरेन्स कंपनी लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री झा से कहा कि इस सुविधा का त्वरित एवं त्रुटिरहित लाभ हमारे स्टाफ सदस्यों को मिले। त्वरित एवं त्रुटिरहित सेवा प्रदान करने हेतु सेवा प्रदाता कंपनी के वरीय अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है।