लूटी राशि में 61 हजार, हथियार का जखीरा बरामद
मुजफ्फरपुर। वरीय पुलिस कप्तान जयंत कांत ने पिछले दिनों सरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत रेपुरा एसबीआई शाखा से की गई 7.82 लाख लूट मामले में खुलासा करते हुए बताया कि एसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में सरैया पुलिस ने तत्पर कार्रवाई करते हुए लूट में शामिल अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को बुलाई गयी प्रेस वार्ता में एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराध कर्मियों के पास से लूटी गई राशि में ₹ 61,000 नगदी बरामदगी हुई है। साथ ही हथियार का जखीरा और मादक पदार्थ के साथ लूट कांड में उपयोग की जाने वाली बाइक भी बरामद की गई है।
पकड़े गए अपराध कर्मियों से छानबीन जारी है। गिरफ्तार अपराधियों में रत्नेश कुमार उर्फ भुटकुन पिता श्यामकिशोर राम, ग्राम, श्रीरामपुर, थाना, कथैया, प्रिंस कुमार पिता लक्ष्मण राम, ग्राम श्रीरामपुर थाना कथैया, शौरव कुमार पिता संजीव उपाध्याय ग्राम, गरीबा थाना पारु, संजय कुमार पिता बच्चन राम ग्राम फतेयाबाद थाना पारु, कृष्ण कुमार उर्फ किशन मौर्या पिता अमिरनाथ साह, ग्राम विशुन्द्रपुर थाना कांटी गौतम कुमार पिता राजमंगल महतो ग्राम श्रीरामपुर थाना कथैया सभी जिला मुजफ्फरपुर शामिल है।
पुलिस ने छापेमारी कर 6 अपराधियों को 5 पिस्टल,एक देसी, कट्टा, जिंदा कारतूस गांजा और मोबाइल फोन के साथ मोटरसाइकिल बरामद की है। छापेमारी दल में शामिल सदस्य अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरैया, पुलिस निरीक्षक पारु अंचल, पुलिस निरीक्षक मोतीपुर अंचल, थाना अध्यक्ष सरैया रविन्द्र कुमार यादव,थानाध्यक्ष पारु, थानाध्यक्ष साहेबगंज, पुअनि सरैया जितेंद्र कुमार व रामशंकर चौधरी शामिल थे।