पटना

मुजफ्फरपुर: भाभा कैंसर अस्पताल में दवा संचय का रास्ता साफ 


डीएम ने अस्पताल अधिकारियों को सौंपी अनुज्ञप्ति 

मुजफ्फरपुर। बिहार स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ नियमावली 1985 के अधीन आयुक्त उत्पाद- बिहार- पटना की प्रदत स्वीकृति के आलोक मे समाहर्ता मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार द्वारा होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर (परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार के अधीन कार्यरत टाटा मेमोरियल केंद्र की अनुषांगिक इकाई) को प्रपत्र एनडी-पाँच अनुज्ञप्ति निर्गत की गई ताकि कैंसर जैसे गंभीर व्याधियों की चिकित्सा में एनडीपीएस एक्ट-1985 में अधिसूचित औषधियों का संचय एवं उपयोग किया जा सके।

जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उनके द्वारा  उक्त अस्पताल के प्रतिनिधियों को प्रपत्र-एनडी पाँच अनुज्ञप्ति  प्रदान की गई। यह पूरे जिले के लिए अनूठा उदाहरण है। इससे जिले में कैंसर के रोगियों की समुचित चिकित्सा में उत्पन्न बाधाओं को दूर करने में मदद मिलेगा। कैंसर के रोगियों का समुचित इलाज की दिशा में उठाया गया यह  एक प्रभावी कदम है। मौके पर उत्पाद अधीक्षक मुजफ्फरपुर संजय कुमार राय एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह भी उपस्थित थे।