Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

Bihar : CM नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर उनके कैबिनेट मंत्री, कोई कार तो कोई हथियार का शौकीन


पटना। प्रदेश की नीतीश सरकार की कैबिनेट में शामिल मंत्रियों ने वर्ष के अंतिम दिन अपनी संपत्ति की घोषणा की। मुख्यमंत्री की संपत्ति में बीते एक वर्ष में कोई ज्यादा बदलाव नहीं आया है। संपत्ति के आंकड़े बताते हैं कि मुख्यमंत्री से ज्यादा अमीर उनकी कैबिनेट के कई मंत्री हैं। कई मंत्री ऐसे भी हैं जिनके पास एक नहीं तीन-तीन कारें हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के पास आज भी एक ही कार है। मुख्यमंत्री ने 2004 में दिल्ली में संसद विहार को-आपरेटिव से एक फ्लैट खरीदा था अलबत्ता उसकी कीमत में जरूर बढ़ोत्तरी हुई है।

पिछली बार प्रदेश के उप मुख्यमंत्री का पद तार किशोर के पास था, इस वर्ष उप मुख्यमंत्री का पद तेजस्वी यादव के पास है। तेजस्वी यादव नकदी रखने के मामले में अपनी पत्नी से पीछे हैं। तेजस्वी यादव के पास नकद के रूप में 75 हजार रुपये हैं तो वहीं पत्नी के पास करीब सवा लाख रुपये नकद हैं। बड़ी बात यह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पास कोई व्यक्तिगत कर्ज नहीं है। लेकिन सोने-चांदी के मामले में उप मुख्यमंत्री भी मुख्यमंत्री से धनी हैं।

मुख्यमंत्री के हाथ में केवल 28 हजार रुपये नगद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ में केवल 28 हजार, 135 रुपये नगद हैं। बैंकों में भी बहुत अधिक जमा नहीं है। पटना सचिवालय स्थित उनके एक बैंक खाते में 25,414.65 रुपये, दिल्ली के संसद भवन स्टेट बैंक की शाखा में 3,243 रुपये तथा पटना के बोरिंग रोड स्थत पीएनबी की शाखा में 23,199 रुपये जमा हैं। शनिवार को साल के आखिरी दिन अपनी संपत्ति के ब्योरे में मुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी है। वाहन के नाम पर मुख्यमंत्री के पास अब भी एक फोर्ड इकोस्पोर्ट कार है जो पहले भी थी। इसकी कीमत 11.32 लाख रुपये है। गहनों के नाम पर सोने की दो अंगूठी व मोती लगी एक चांदी की अंगूठी है। अचल संपत्ति के नाम पर एक हजार वर्गफीट में दिल्ली के द्वारिका में संसद विहार कोआपरेटिव से लिया गया एक फ्लैट है। वर्ष 2004 में यह 13.78 लाख रुपये में खरीदा गया था। वर्तमान में यह 58.85 लाख रुपये का हो गया है। इनके पास किसी तरह का कर्ज भी नहीं है।

तेजस्वी के हाथ में 75 हजार और पत्नी के पास 1.25 लाख

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 31 मार्च 2022 तक की अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया है उसके अनुसार उनके हाथ में 75 हजार रुपये नगद तथा उनकी पत्नी राजश्री के हाथ में 1.25 लाख रुपये नगद के रूप में हैं। तेजस्वी यादव के नाम किसी तरह का ऋण नहीं है। वर्ष 2022-23 में तेजस्वी यादव ने एक लाख रुपये आयकर के रूप में चुकाए हैं। पटना सचिवालय स्थित एसबीआई की शाखा में 44.94 लाख रुपये जमा हैं। दिल्ली स्थित एसबीआई की रेल भवन शाखा में 2.75 लाख रुपये जमा हैं। पत्नी राजश्री के नाम दो लाख रुपये की एक एलआईसी पालिसी है। तेजस्वी के पास 200 ग्राम सोने के आभूषण हैं तथा पत्नी राजश्री के पास 480 ग्राम के आभूषण हैं। तेजस्वी यादव ने अचल संपत्ति का ब्योरा पूरे विस्तार से दिया है। गोपालगंज में 50 लाख रुपये की जमीन, चितकोहरा मौजा में तीन कट्टे में बना मकान जिसकी कीमत 75 लाख, दानापुर के सगुना मोड़ इलाके में 3402 वर्गफीट तथा आठ कट्टा, 15 धुर जमीन तथा फुलवारीशरीफ के पलंगा मौजा की कुछ जमीन की जानकारी दी गई है।

वन मंत्री तेज प्रताप के पास है 15 लाख की बाइक, 29 लाख की बीएमडब्ल्यू

नीतीश कुमार की कैबिनेट के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव के पांच अलग-अलग बैंक खाते हैं जिनमें करीब 35.31 लाख रुपये जमा हैं। मंत्री तेज प्रताप के पास बाइक के भी शौीन हैं। इनके पास एक बाइक है जिसकी कीमत करीब 15.45 लाख रुपये है। इसके अलावा मंत्री ने एक बीएमडब्ल्यू कार भी रखी हुई है जो उन्होंने 2012 में खरीदी थी। इस बीएमडब्ल्यू की कीमत करीब 29.43 लाख रुपये बताई गई है। मंत्री तेज प्रताप ने बांड, डिबेंचर वगैरह में करीब 29 लाख रुपये का निवेश किया है। मंत्री द्वारा स्व घोषित संपत्ति विवरण के अनुसार इनके पास पर्याप्त कृषि और गैर कृषि योग्य भूमि है। नकद के रूप में तेज प्रताप के पास 1.07 लाख रुपये के करीब हैं।

चौधरी के बैंक खाता में 23 लाख रुपये

वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी के विधानसभा स्थित शाखा में करीब 23 लाख रुपया जमा है। इसके अलावा दो लाख 30 हजार रुपये का शेयर है। कार के नाम पर मारुति आल्टो है। 10 ग्राम सोना है। जमा के साथ कुल चल संपत्ति का मूल्य 41 लाख रुपये से अधिक है। पैतृक गांव समस्तीपुर जिला के केवटा में छह बिगहा, 12 कट्ठा, गोला रोड में पौने तीन कट्ठा जमीन और जगत अमरावती अपार्टमेंट में एक फ्लैट है। वेतन के अलावा मकान किराया और बैंक जमा पर मिलने वाला सूद आय का साधन है। उनकी पत्नी सामान्य गृहिणी हैं।

ललित यादव के पास पर चार करोड़ का कर्ज

लोक स्वास्थ अभियंत्रण मंत्री ललित यादव पर चार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है। शहर और ग्रामीण इलाके में 10 एकड़ से अधिक जमीन है। अपने पास 50 ग्राम और पत्नी के पास डेढ़ सौ ग्राम के स्वर्ण आभूषण हैं। हाथ में 95 हजार रुपया है। पत्नी के पास नकदी रकम करीब दो लाख है। उनके सभी पांच बच्चे आश्रित हैं।

37.68 लाख के कर्जदार हैं शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर

शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के पास नकदी के रूप में मात्र 48 हजार रुपये है, जबकि बैंक जमा व निवेश 11 लाख 50 हजार रुपये का है। वैसे इनके ऊपर 37 लाख 68 हजार कर्ज भी है। मधेपुरा जिले के गांव में 50 लाख रुपये की कीमत की कृषि योग्य भूमि है। जेवरात की कीमत 37 लाख 90 हजार है। इनके पास लाइसेंसी एक राइफल भी है। 40 लाख रुपये की फार्चूनर है।

मंत्री सुमित सिंह से ज्यादा संपत्ति उनकी पत्नी के पास

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह से ज्यादा संपत्ति उनकी पत्नी के पास है। सुमित सिंह के पास 82 हजार रुपये नकद है तो उनकी पत्नी के पास एक लाख रुपये से ज्यादा नकद है। पत्नी के पास 63 लाख की जमीन और 46 लाख रुपये का फ्लैट है। पत्नी के नाम पर 14 लाख रुपये का निवेश है। सुमित सिंह ने 38 लाख रुपये का वित्तीय कंपनियों में निवेश किया है और 20 लाख रुपये का सोने का बांड पेपर भी खरीद रखा है।

मंत्री संतोष कुमार सुमन का 70 लाख रुपये का निवेश

अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन ने विभिन्न वित्तीय संस्थानों में 70 लाख रुपये का निवेश कर रखा है। उनके पास नकद 85 लाख रुपये है,जबकि पत्नी दीपा कुमारी के पास एक लाख रुपये नकद है। एक करोड़ 77 लाख रुपये का सवा एकड़ कृषि योग्य भूमि है। उनकी पत्नी के पास भी एक करोड़ 41 लाख रुपये की जमीन है।

राइफल और बंदूक रखती हैं मंत्री लेशी सिंह

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह के पास नकद 2 लाख 65 हजार रुपये है। बैंक में जमा 5 लाख 81 हजार रुपये है। इनके पास दो ट्रक, एक टोएटा और एक बोलेरो गाड़ी है। इनके पास 75 हजार रुपये की कीमत का राइफल और 20 हजार रुपये की बंदूक है। लेसी सिंह ने एक करोड़ 6 लाख 66 हजार रुपये की कुल संपत्ति घोषित की है। 2 लाख 78 हजार रुपये की कर्जदार भी हैं। इनके पास 13 एकड़ कृषि योग्य भूमि है।

मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव और उनकी पत्नी के पास 27 एकड़ कृषि भूमि

सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के पास 15 एकड़ 11 कट्ठी कृषि योग्य भूमि है तो उनकी पत्नी के पास 12 एकड़ 5 कट्ठा कृषि योग्य भूमि है। सुरेंद्र यादव के पास गैरकृषि योग्य जमीन एक करोड़ 65 लाख रुपये का है तो उनकी पत्नी के पास भी एक करोड़ 5 लाख रुपये की गैरकृषि योग्य भूमि है। मंत्री के पास 10 लाख 20 हजार कैश है और 8 लाख 82 हजार रुपये बैंक में जमा है। वाहन के रूप में स्कार्पियो और इनडेवर है। 10 लाख रुपये का जेवरात है।

20 लाख के कर्जदार हैं मंत्री सुरेंद्र राम

श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम के पास नकद 30 हजार रुपये है। बैंक में पांच लाख रुपये जमा है। उन्होंने बैंक से 20 लाख रुपये का कर्ज भी ले रखा है। 18 लाख रुपये की सफारी है। दीघवारा में 10 कट्ठा जमीन है जिसकी कीमत 9 लाख रुपये है।

मदन सहनी ने रिलायंस व आईसीआईसीआई के बांड में कर रखा है निवेश

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने रिलायंस के बांड में डेढ़ लाख तथा आईसीआईसीआई के बांड में 40 हजार रुपए का निवेश किया हुआ है। मदन सहनी ने एलआईसी पालिसी में 19.50 लाख तथा उनकी पत्नी ने 2.95 लाख रुपए का निवेश किया हुआ है।

42 लाख के कर्जदार हैं लघु सिंचाई मंत्री जयंतराज

राज्य सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज 42 लाख रुपये के कर्जदार हैं। जयंत राज ने 31 दिसंबर को घोषित किए वित्तीय वर्ष 2022-23 के संपत्ति संबंधित ब्यौरा में यह जानकारी दी है। मंत्री ने तीन बैंक से अलग-अलग ऋण ले रखा है। वहीं, मंत्री के हाथ में नगद डेढ़ लाख रुपये हैं। वहीं, जयंत राज की पत्नी कुमारी शिल्पी सुरभी के पास 90 हजार रुपये नगद है। निजी वाहन की बात करें तो मंत्री पास दो वाहन है। इसमें एक बाइक और एक पुरानी कार है। इसमें चार पहिया वाहन में पुरानी स्कार्पियो है। चार बैंक खाते में मंत्री ने फिक्स डिपाजिट भी कर रखा है।

श्रवण कुमार अभी भी हैं एंबेसेडर कार के शौकीन

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार अभी भी एंबेसेडर कार के शौकिन हैं। मंत्री ने 31 दिसंबर को वित्तीय वर्ष-2022-23 के संपत्ति संबंधित ब्यौरा में यह जानकारी सरकार को दी है। श्रवण ने कार की कीमत 50 हजार रुपये बताया है। हालांकि कार कितने वर्ष पुरानी है यह जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा मंत्री के पास बोलेरो और महिंद्रा की 500 एक्सयूवी है। श्रवण के पास दो लाख स्क्वायर फीट का टेलीविजन और फर्नीचर गोदाम भी है। मंत्री की पत्नी मंजू के नाम गैस गोदाम और लैपटाप, मोबाइल और फर्नीचर गोदाम भी है।

कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत हैं 6.59 लाख के कर्जदार

कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने 31 दिसंबर को वित्तीय वर्ष-2022-23 के संपत्ति संबंधित ब्यौरा में बताया है कि वह 6.59 लाख रुपये के कर्जदार हैं। उन्होंने एसबीआइ बैंक की सचिवालय शाखा से यह ऋण ले रखा है। सर्वजीत ने सरकार को बताया है कि उनके पास महज एक कार टाटा की सफारी है। स्वयं के नाम बैंक में करीब आठ लाख रुपये जमा है। जबकि पत्नी के नाम तीन बैंक में करीब सवा दो लाख रुपये जमा पूंजी है।

ऊर्जा मंत्री के पास मात्र 15 ग्राम सोना और पत्नी के पास 100 ग्राम

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव के संपत्ति विवरण मे यह जिक्र है कि उनके पास मात्र 15 ग्राम सोना है। वहीं उनकी पत्नी के पास 100 ग्राम सोने के जेवरात है। उनके हाथ में केवल 50 हजार रुपए और पत्नी के पास 30 हजार रुपए नगद हैं। बिजेंद्र यादव के पास 30 लाख रुपए कीमत की खेती वाली जमीन है। इसके अलावा मुरली मौजा में 18 लाख रुपए कट्टा कीमत वाला एक प्लाट भी है। नगर परिषद सुपौल में एक जमीन 40 लाख रुपए की है।

उद्योग मंत्री के पास पटना की बसंत विहार कालोनी में घर

उद्योग मंत्री समीर महासेठ के पास पटना के बसंत विहार कालोनी में एक 30.79 हजार रुपए कीमत का मकान है। वहीं उनकी पत्नी के पास बसंत विहार कालोनी में ही 83.76 लाख रुपए कीमक का मकान है। पैतृक संपत्ति के रूप में पटना के आदर्श कालोनी में भी एक प्लाट है। दानापुर के उसरी मे भी जमीन है। मनेर में भी इनके पास 6.9 लाख रुपए की जमीन है। समीर महासेठ ने 12.30 लाख रुपए का कारलोन लिया हुआ है। इनके पास एक इनोवा तथा फार्च्यूनर कार है।

रिवाल्वर के साथ गायों के शौकीन हैं राजस्व भूमि सुधार मंत्री

नीतीश सरकार में राजद कोटे से राजस्व व भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता रिवाल्वर के साथ गायों के भी शौकीन हैं। मंत्री ने शनिवार को घोषित अपनी संपति में जानकारी दी है कि उनके पास एक रिवाल्वर के साथ तीन गाय भी हैं। रिवाल्वर की कीमत करीब 65 हजार है तो वहीं गायों की कीमत एक लाख रुपये बताई गई है।मंत्री मेहता के पास 110 ग्राम सोना है वहीं पत्नी के पास 363 ग्राम सोना और आधा किलो चांदी भी है। मेहता के बैंक खाते में 9.33 लाख रुपये जमा हैं जबकि पत्नी के बैंक खाते में जमा हैं करीब 28.09 लाख रुपये। मंत्री ने बांड व डिबेंचर में भी करीब 6.47 लाख रुपये निवेश किये हैं।

बैंक जमा और सोने के मामले में पत्नी से गरीब हैं भवन निर्माण मंत्री

राज्य के भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी पत्नी नीता कासकर चौधरी से गरीब हैं। मंत्री द्वारा घोषित संपति के अनुसार अशोक चौधरी के बैंक में करीब 75 लाख रुपये जमा हैं, जबकि उनकी पत्नी नीता चौधरी के बैंक अकाउंट में करीब 85 लाख रुपये जमा हैं। बांड, डिबेंचर व शेयर में नीता चौधरी ने सवा दो लाख निवेश किये हैं। अशोक चौधरी ने एनएसएस, पोस्टल सेविंग्स, एलआइसी में 11.21 लाख का निवेश किया है। इनके पास करीब 200 ग्राम सोना है तो वहीं पत्नी के पास 800 सोना। डॉ चौधरी घोषित संपति के अनुसार इनकी दो पुत्रियों के पास भी क्रमशः 80 ग्राम व 100 ग्राम सोना है।

प्रिया स्कूटर से स्कोर्पियो तक के मालिक हैं खान मंत्री रामानंद

नीतीश कुमार की मंत्रिमंडल में शामिल खान व भूतत्व मंत्री रामानंद के पास आज भी प्रिया स्कूटर है। स्कूटर से अपने सफर की शुरुआत करने वाले रामानंद ने बाद में मारुति 800 ली। अभी उनके पास प्रिया स्कूटर, मारुति 800 के अलावा एक टोयोटा इटोस और एक स्कोर्पियो भी है। अपनी संपत्ति घोषणा में जानकारी दी है कि उनके पास नकद करीब दो लाख रुपए हैं। बैंक में 58 लाख रुपये से ज्यादा जमा हैं। मंत्री रामानंद के पास 80 ग्राम सोना भी है जिसकी कीमत उन्होंने 3.84 लाख रुपये घोषित की है। मंत्री के पास एक राइफल और रिवाल्वर भी है। दोनों को मिलाकर डेढ़ लाख रुपए मूल्य बताया गया है।

संजय झा के पास है महज एक पुरानी मारुति स्विफ्ट कार

जल संसाधन और सूचना एवं जन संपर्क मंत्री संजय झा के पास एक पुरानी मारुति स्विफ्ट कार हैं। मंत्री संजय झा ने अपने परिवार के संयुक्त संपत्ति में हिस्सेदारी की भी घोषणा की है। संजय झा के पास चल संपत्ति के रूप में 4.36 करोड़ रुपये की संपत्ति है। मंत्री ने पत्नी और स्वयं के नाम विभिन्न बैंकों में जमा रकम, एलाआइसी, सोने चांदी व वाहन की खरीद में शामिल रकम है। संजय झा के पास 180 ग्राम सोना तो उनकी पत्नी के पास 450 ग्राम सोना है। वहीं, मंत्री की पत्नी के पास छह किलो चांदी भी है। झा मारुति स्विफ्ट के मालिक हैं, जबकि उन्होंने दिल्ली में अचल संपत्ति में भी निवेश कर रखा है। झा के पास 13 हजार रुपये नकद तो उनकी पत्नी के पास 23 हजार रुपये नकद रकम है।