Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

मूडीज ने भारत का विकास दर अनुमान घटाया, 9.1% से घटाकर किया 8.8 फीसद


नई दिल्ली, । मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने गुरुवार को हाई इंफ्लेशन का हवाला देते हुए 2022 के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को पहले के 9.1 प्रतिशत से घटाकर 8.8 प्रतिशत कर दिया है। ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2022-23 के अपने अपडेट में मूडीज ने कहा कि हाई फ्रिक्वेंसी डाटा बताता है कि दिसंबर तिमाही 2021 से विकास की गति इस साल पहले चार महीनों में जारी रही है।

हालांकि, कच्चे तेल, खाद्य और उर्वरक की कीमतों में वृद्धि का असर आने वाले महीनों में घरेलू वित्त और खर्च पर पड़ेगा। ऊर्जा और खाद्य इंफ्लेशन को और अधिक नॉर्मल होने से रोकने के लिए दरों में वृद्धि मांग में सुधार की गति को धीमा कर देगी। मूडीज ने कहा कि हमने भारत के लिए अपने कैलेंडर-वर्ष 2022 के विकास पूर्वानुमान को 9.1 प्रतिशत के मार्च के पूर्वानुमान से घटाकर 8.8 प्रतिशत कर दिया है, जबकि हमारे 2023 के विकास पूर्वानुमान को 5.4 प्रतिशत पर बनाए रखा है।