Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मेघालय में 15 अगस्त के बाद से खुल सकते हैं स्कूल, कॉलेज: शिक्षा मंत्री


  • शिलांग,सात अगस्त मेघालय के शिक्षा मंत्री एल रिमबुई ने कहा कि राज्य में 15 अगस्त के बाद से शिक्षण संस्थान खोले जा सकते हैं।

शिक्षा मंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कक्षाओं में पढ़ाई दोबारा शुरू करने की जरूरत है,खासतौर पर उच्च शिक्षण संस्थानों में।

शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को कहा,” कोविड-19 रोधी टीके लगवाने के पात्र छात्रों में से 50प्रतिशत छात्रों ने टीके लगवा लिए हैं। अगस्त के मध्य तक इसके और बढ़ने की उम्मीद है। जब सब कुछ खुल गया है,यहां तक की बाजार भी खुल गए हैं तो स्कूल क्यों नहीं? यह मेरा व्यक्तिगत मत है,लेकिन इस पर निर्णय स्वास्थ्य विभाग के साथ मिल कर लिया जाएगा।”

उन्होंने छात्रों को सुरक्षित माहौल मुहैया कराने के लिए लोगों से टीके लगवाने की अपील की।

मंत्री ने कहा,” मुझे बेहद खुशी है कि राज्य में प्रतिदिन कम से कम 10,000 लोग टीके लगवा रहे हैं,तो ऐसे में मैं राज्य भर के अभिभावकों और मित्रों से अपील करूंगा कि हम खुद को टीका लगवा कर छात्रों को शिक्षा मुहैया कराए।